featured देश

राम मंदिर मामले में कोर्ट के बाहर सेटलमेंट नहीं है मंजूरः जिलानी

ram mandir 2 राम मंदिर मामले में कोर्ट के बाहर सेटलमेंट नहीं है मंजूरः जिलानी

नई दिल्ली। राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी आने के बाद राजनेता और सरकार ने इसका स्वागत किया है। जहां एक तरफ सब इस टिप्पणी का स्वागत कर रहे हैं तो दूसरी तरफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य, ऑल इंडिया बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक और बाबरी मस्जिद के लिए केस लड़ रहे वकील जफरयाब जिलानी ने इस पर ऐतराज जताया है। उनका कहना है कि वो कोर्ट के सुझाव का स्वागत तो करते हैं लेकिन कोर्ट के बाहर मसले को सुलझाने में विश्वास नहीं रखते हैं।

ram mandir 2 राम मंदिर मामले में कोर्ट के बाहर सेटलमेंट नहीं है मंजूरः जिलानी

मीडिया से बातचीत के दौरान आगे बोलते हुए कहा कि इस मसले को सुलझाने के लिए कोर्ट के मध्यस्थता जरूरी है लेकिन परिसर के बाहर नहीं अंदर चर्चा होगी। उन्होंने ये भी कहा कि इस मामले पर पहले भी कोर्ट के बाहर कई सारी मीटिंग हो चुकी है मगर नतीजा क्या निकला है ये सबको पता है।

सुप्रीम कोर्ट की मध्यस्थता की सूरत में यह पूरी तरह कानूनी होगा और कोई आउट ऑफ कोर्ट नहीं होगा. इससे पहले भी आउट ऑफ कोर्ट सेटलमेंट की कई कोशिशें हो चुकी है, जिसका कोई नतीजा नहीं निकला. ऐसे में प्राइवेट पार्टी के साथ अदालत के बाहर बैठकर कोई हल नहीं निकल सकता

स्वामी ने किया स्वागत

भाजपा नेता व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर से अयोध्या के राम जन्मभूमि पर जल्द राम मन्दिर बनाने की बात कहते हुए कहा है कि जहां भगवान श्री राम का जन्म हुआ है उस जगह को नहीं बदला जा सकता है लेकिन नमाज कहीं भी पढ़ी जा सकती है। सऊदी अरब का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि कई देशों में बिल्डिंग बनाने के लिए मस्जिद हटाए जाते हैं। मुसलमान कहीं पर भी नमाज पढ़ सकते हैं। लिहाजा मुस्लिम समुदाय इस रचनात्मक सुझाव को माने, तो अच्छा होगा। उन्होंने मामले में मध्यस्था के लिए एक न्यायाधीश की नियुक्त करने की भी मांग की। उन्होंने इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट से राम मंदिर मुद्दे पर तत्काल सुनवाई की मांग की थी।

ओवैसी ने किया ट्विट

सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का स्वागत करते हुए एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया,”मुझे उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट अवमानना याचिका पर भी फैसला सुनाएगा, जो 1992 में बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के समय से लंबित है।”

Related posts

ट्रंप टावर के बाहर संदिग्ध बैग मिलने से मचा हड़कंप

shipra saxena

प्रयागराज: कोरोना नियम तोड़ने पर 7 लोग गिरफ्तार, 460 वाहनों का कटा चालान

Shailendra Singh

LUCKNOW: ईडी ने मुख्तार पर कसा शिंकजा, मनी लांड्रिंग का केस दर्ज

Shailendra Singh