featured देश

राहुल गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर साधा पीएम मोदी पर निशाना

Bharat Khabar | कोरोना| राहुल गांधी | Special News in Hindi | Latest and Breakingn News for Uttrakhand and Chhattisgarh

पीएम मोदी पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने निशाना साधते हुए कहा कि मोदी की सरकार में अर्थव्यव्सथा जितने बूरे हालात पर पहुंच गई है अभी उससे भी बूरे हालात पर पहुंचने वाली है।

नई दिल्ली। पीएम मोदी पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने निशाना साधते हुए कहा कि मोदी की सरकार में अर्थव्यव्सथा जितने बूरे हालात पर पहुंच गई है अभी उससे भी बूरे हालात पर पहुंचने वाली है। उन्होंने कहा कि मुडीज ने मोदी सरकार की अगवाई में देश की अर्थव्यवस्था को किसी लायक नहीं छोड़ा है। राहुल गांधी ने रेटिंग एजेंसी मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस द्वारा भारत की रेटिंग बीएए2 से घटाकर बीएए3 किए जाने को लेकर मंगलवार को नरेंद्र मोदी सकार पर निशाना साधा जिसमें ये सारी बाते कही।

बता दें कि राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने जो गरीबों और एमएसएमई के क्षेत्र में मदद के लिए कहा है उससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत की अर्थव्यवस्था किस हद तक पहुंच चुकी है। मतलब ये है कि देश के हालत और ज्यादा खराब होने वाले हैं। क्योंकि रेटिंग एजेंसी मूडीज़ इनवेस्टर्स सर्विस ने भारत की सावरेन (राष्ट्रीय) क्रेडिट रेटिंग को पिछले दो दशक से भी अधिक समय में पहली बार ‘बीएए2 से घटाकर ‘बीएए3 कर दिया।

https://www.bharatkhabar.com/pm-modi-addresses-the-annual-session-of-cii/

वहीं एजेंसी का ये भी कहना है कि आने वाले समय में हालात उस मोड़ पर पहुंच जाएंगे कि नीति निर्माताओं के सामने आने वाले वक्त में निम्न आर्थिक वृद्धि, बिगड़ती वित्तीय स्थिति और वित्तीय क्षेत्र के दबाव जोखिम को कम करने की चुनौतियां खड़ी होंगी। बीएए3 सबसे निचली निवेश ग्रेड वाली रेटिंग है। इसके नीचे कबाड़ वाली रेटिंग ही बचती है और उसके बाद कुछ नहीं और मोदी सरकार को ये बात काफी टाइम के बाद समझ आएगी।

Related posts

16 अगस्त से ऑफलाइन कक्षाएं, अंतिम दौर में तैयारियां

Shailendra Singh

सेना का सर्च ऑपरेशन पूरा, 2 आतंकी हुए ढेर 3 जवान घायल

piyush shukla

SC ने केंद्र सहित 6 राज्यों से गोरक्षक मामले में मांगा जवाब

shipra saxena