featured देश

पश्चिमी बंगाल के लिए पीएम मोदी ने की प्राथमिक रूप से 1000 करोड़ का पैकेज देने की घोषणा

पीएम मोदी 2 पश्चिमी बंगाल के लिए पीएम मोदी ने की प्राथमिक रूप से 1000 करोड़ का पैकेज देने की घोषणा

पश्चिमी बंगाल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दौरा करने के बाद प्राथमिक रूप से 1000 करोड़ का पैकेज देने की घोषणा की है

ओडिशा।  पश्चिमी बंगाल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दौरा करने के बाद प्राथमिक रूप से 1000 करोड़ का पैकेज देने की घोषणा की है। साथ ही मृतक परिवारों को दो लाख और घायलों को 50000 की राहत देने की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि केंद्र की टीम जल्दी ही सर्वे कर इसका आकलन करेगी और जो भी नीति नियम होंगे उसके अनुसार पश्चिम बंगाल से कंधे से कंधा मिलाकर भारत सरकार मदद करेगा।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान अम्फान की वजह से भीषण तबाही मची है। यहां पिछले 283 साल में आया ये सबसे भयावह तूफान है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अम्फान प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। सर्वे करने के बाद पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के लिए 1000 करोड़ रुपये की शुरुआती मदद का ऐलान किया है, इसके अलावा जल्द ही केंद्र की एक टीम राज्य में आकर विस्तार से सर्वे करेगी।

https://www.bharatkhabar.com/bsp-supremo-mayawati-angry-over-congress-for-sending-36-lakh-bill-to-up-government/

वहीं हवाई सर्वे के बाद पीएम मोदी ने कहा कि जब देश में कोरोना वायरस का संकट है, तब पूर्वी क्षेत्र में तूफान ने प्रभावित किया। पीएम मोदी ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार दोनों ने इस तूफान को लेकर तैयारी की थी, लेकिन इसके बावजूद 80 लोगों की जान हम नहीं बचा पाए हैं। इस तूफान की वजह से काफी संपत्ति का नुकसान हुआ है, जिसमें घर उजड़े हैं और इन्फ्रास्ट्रक्चर को बड़ा नुकसान हुआ है।

Related posts

जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर कमांडर एजाज उर्फ अबु हुरैरा समेत 3 आतंकी ढेर

pratiyush chaubey

पीएम मोदी का बयान कहा 2022 तक हर भारतीय के पास होगा अपना घर

mahesh yadav

लखनऊ: निरसन अध्यादेश 2021 को स्वीकृत, जानिए इस अध्यादेश में क्या है खास…

Shailendra Singh