featured देश

कोरोना से जंग जीतने के बाद घर लौटा व्यक्ति, गांव वालों की स्वागत देखकर चाइना-इटली भी हो जाएंगे हैरान

corona 3 कोरोना से जंग जीतने के बाद घर लौटा व्यक्ति, गांव वालों की स्वागत देखकर चाइना-इटली भी हो जाएंगे हैरान

इस वक्त कोरोना को लेकर लोगों के अंदर दहश्त है क्योंकि इस बिमारी से मरने वाले लोगों के शव को उनके परिजनों तक नहीं पहुंचाया जा रहा है।

नई दिल्ली। इस वक्त कोरोना को लेकर लोगों के अंदर दहश्त है क्योंकि इस बिमारी से मरने वाले लोगों के शव को उनके परिजनों तक नहीं पहुंचाया जा रहा है। वहीं अगर कोई इस वायरस से जंग लड़ने के बाद अपने घर लौट आया है उसका स्वागत लोग ऐसे करते हैं जैसे वो किसी जंग से वापस आया हो। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। मेरठ से सामने आया है जहे एक व्यक्ति के कोरोना से जग जीतकर घर वापस आने पर घर वोलो ने उस व्यक्ति का स्वागत इतना शानदार और बैंड बाजे के साथ किया कि चाइना और इटली भी देखकर हैरान हो जाए।

बता दें कि व्यक्ति के घर वापस आने पर घर वालों उसके आने पर ढोल बजा कर और उसके गले में हार पहनाकर उसका स्वागत किया इतना ही नहीं उसके उपर पैसे भी उतारे गए। घर वालों ने व्यक्ति का जोरदार स्वागत किया। स्वागत देख कर आस पास के लोग भी उनके साथ नाचने लगे।

https://www.bharatkhabar.com/why-did-the-ghosts-of-uttarakhand-start-stirring-in-villages/

वहीं व्यक्ति का घर आने से आने से पहले अस्पताल में कोरोना का टेस्ट किया गया जो नेगिटिव आया। जिसके बाद उसे अस्पताल से छूट्टी दे दी गई। उसके बाद वो गांव में आया। गांव में आकर उसने अपने बड़ों के पैर छूकर आर्शिवाद लिया। उसके बाद महिला ने पैर छूने पर व्यक्ति के सर से पैसे उतारे और उसे आर्शिवाद दिया। साथ उसको मिठाई भी खिलाई और फूल बरसाकर उसका स्वागत किया।

Related posts

ऐंबुलेस में डॉक्टर की पार्टी में लाई गई शराब और रशियन बेले डांसर

Rani Naqvi

प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति से लेकर सभी मंत्रियों और सांसदों की सैलरी 30% कम दी जाएगी

Shubham Gupta

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिफाइनरी का शिलान्यास नहीं कार्य शुभारंभ करेंगे

Rani Naqvi