featured दुनिया देश

बॉर्डर पर भारतीय जवानों के खिलाफ पेड स्नाइपर का उपयोग करना चाहता है पाकिस्तान

border

नई दिल्ली। एक बार फिर बॉर्डर पर भारतीय सेना और नागरिकों को निशाना बनाने की कोशिश में लगे पाकिस्तान को मुँह कि खानी पड़ी। सूत्रों का कहना है कि इस बार बॉर्डर पर पाकिस्तान भारतीय जवानों के खिलाफ पेड स्नाइपर का उपयोग करना चाहता है, इस कि सुचना मिलते ही सुरक्षाबलों को अलर्ट पर रख दिया गया है और पाक की ओर से किये हर हमले का मुँह तोड़ जवाब दिया जा रहा है। खुफिया सूत्रों की मानें, तो पाकिस्तानी आर्मी और ISI ने LOC और इंटरनेशनल बॉर्डर पर स्नाइपर भारत के खिलाफ तैनात किए हैं। इसके अलावा पाकिस्तान का लड़ाकू चॉपर विमान भी LOC के बिलकुल नज़दीक देखा गया है।

border
border

बता दें कि पाकिस्तान की ओर से बॉर्डर पर लगभग 145 शार्प शूटरों को भी तैनात किया गया है जो पीओके की तरफ तैनात हैं, इनका मुख्य निशाना माछिल, उरी, तंगधार, पुंछ बिम्बर गली, रामपुर, कृष्णा घाटी जैसे क्षेत्रों पर है। Pok में मौजूद ट्रेनिंग कैंप में पाक की “स्पेशल ऑपरेशन टीम ” के साथ ट्रेन किया गया है। पाक आर्मी के साथ आतंकी संगठन लश्कर, जैश और हिजबुल के आतंकियों को स्नाइपर के तौर पर भर्ती किया गया है।

वहीं इन स्नाइपर्स को पाकिस्तान की मुजाहिद बटालियन के साथ कई जगहों पर तैनात किया गया है। कहा जा रहा है कि पाक आर्मी के कमांडरों ने पाक अधिकृत कश्मीर के फगोश, बोई, मदारपुर और देवलियां में इन आतंकियों को ट्रेनिंग देने के बाद भारत के खिलाफ तैनात किया है और तो और पाकिस्तान की आर्मी इन आतंकियों को 50 हज़ार से एक लाख रुपये का ईनाम भी देती है।

Related posts

रविवार को चार नए केस मिलने के बाद बिहार राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 485 हो गई

Shubham Gupta

पीलीभीतः कब्र से बाहर आकर लाश बतायेगी हत्यारे का पता!, बहन ने लगाया भाभी पर हत्या का आरोप

Shailendra Singh

16 डॉलर बढ़ीं कच्चे तेल की कीमतें, पर देश में नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

Saurabh