featured यूपी

यूपी में कोरोना वायरस के डिस्चार्ज मरीजों की संख्या एक्टिव मामलों से ज्यादा, 1873 मरीज हुए ठीक  

यूपी लखनऊ यूपी में कोरोना वायरस के डिस्चार्ज मरीजों की संख्या एक्टिव मामलों से ज्यादा, 1873 मरीज हुए ठीक  

देहरादून। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के डिस्चार्ज मरीजों की संख्या एक्टिव मामलों से ज्यादा हुई है। मंगलवार को 115 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक कुल 1873 मरीज ठीक हो चुके हैं। मंगलवार को 112 नए मामले कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अब तक 3664 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। अब कोरोना वायरस के एक्टिव केस 1709 हैं जो कि स्वस्थ हुए मरीजों से कम हैं। वहीं देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 70,756 हो गई है, जिनमें 46,008 सक्रिय हैं, 22,455 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2293 लोगों की मौत हो चुकी है।

बता दें कि प्रदेश में मिले 112 नए मरीजों में लखनऊ के केजीएमयू में 10, फर्रुखाबाद के छह, नोएडा में छह, कन्नौज के पांच, सिद्धार्थनगर में पांच, जालौन में तीन, गोरखपुर में दो, महारजगंज में एक हापुड़ में एक, मेरठ में तीन, बिजनौर में दो, गोरखपुर में तीन, फिरोजाबाद में एक, कासगंज में एक और बुलंदशहर में एक कोरोना संक्रमित मिला है।

https://www.bharatkhabar.com/by-the-end-of-this-month-more-than-one-crore-employment-possibilities-in-the-state-should-be-carried-forward-cm-yogi/

वहीं उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमित चार और लोगों की मौत हो गई। इनमें से दो मरीजों ने अलीगढ़ में और एक-एक ने नोएडा व हापुड़ में दम तोड़ा। जिसके बाद अब तक 87 मरीज कोरोना से जान गंवा चुके हैं। चंदौली जिले को छोड़कर सूबे में 74 जिलों में कोरोना फैल चुका है। वहीं सबसे ज्यादा 794 मरीज आगरा में हैं, दूसरे नंबर पर कानपुर में 307 और तीसरे नंबर पर अब मेरठ में 267 मरीज हैं। इसके अलावा मेरठ में 264, नोएडा में 233, सहारनपुर में 204, फीरोजाबाद में 194, गाजियाबाद में 146 और मुरादाबाद में 126 मरीज मिले हैं।

कुल केस- 3664

अब तक मौत- 87

नए मरीज- 112

ठीक हुए- 1,873

जिले संक्रमित- 74

कोरोना मुक्त जिले- 1

संदिग्ध मरीज- 1823

Related posts

नोरा फतेही ने सिर और कमर पर तलवार रखकर किया डांस, विडियो हुई वायरल

Samar Khan

अम्बेडकर नगर: प्रबुद्ध सम्मेलन में बोले सतिश चंद्र मिश्र, जाति देखकर हो रहे एनकाउंटर

Shailendra Singh

सल्ट उपचुनाव: स्टार प्रचार की लिस्ट से त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम गायब, उत्तराखंड में सियासी हलचल तेज

Saurabh