featured यूपी

यूपी में 10-20 नहीं बल्कि 5,000 अनामिकाएं आ सकती है सामने, 6 को भेजा गया रिकवरी नोटिस

fake job यूपी में 10-20 नहीं बल्कि 5,000 अनामिकाएं आ सकती है सामने, 6 को भेजा गया रिकवरी नोटिस

उत्तर प्रदेश में आए दिन कोई न कोई शिक्षक घोटाले का मामला सामने आ ही रहा है। इसकी शुरूआत फ्रजी दस्तावेजों के जरिए 25 नौकरी करने वाली अनामिका से हुई।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आए दिन कोई न कोई शिक्षक घोटाले का मामला सामने आ ही रहा है। इसकी शुरूआत फर्जी दस्तावेजों के जरिए 25 नौकरी करने वाली अनामिका से हुई। उसके बाद से हर दिन ऐसा केस आ सामने आ रहा है। जिसके बाद यूपी सरकार ने ऐसे शिक्षकों पर शिंकजा कसने की ठान ली है जो फर्जी दस्तावेजों के जरिए नौकरी कर रहे हैं। यूपी में 6 फर्जी शिक्षकों से पैसे की रिकवरी के लिए नोटिस भेजा गया है।

बता दें कि इन शिक्षकों पर पहले से ही मुक्दमें दर्ज किए जा चुके हैं। सरकार ने शिक्षकों की नियुक्ति पर जांच बैठा दी है। जिसके बाद सरकार ने फैसली लिया है कि अब उन शिक्षकों से सैलरी की रिकवरी की जाएगी जो उन्होंने फर्जी दस्तावेजों से पाई गई नौकरी से कमाई है। पुलिस भी इस मामले में जांच में लगी हुई है।

वहीं आपको ये भी बता दें कि इनमें ज्यादातर वो लोग है जिन्होंने दूसरे के दस्तावेजों पर नैकरियां ले रखी है। कुछ टीचर ऐसे भी हैं जिन्होंने किसी फर्जी यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल कर नौकरी पाई थी। इसी फर्जी आधार पर ये शिक्षक सालों से नौकरी कर रहे थे। अब तक पूरे यूपी में जितने भी फर्जी शिक्षक सामने आए हैं उनकी संख्या 5,000 के आसपास है। ये आकंड़े अभी और भी बढ़ सकते हैं क्योंकि अभी तक जांच विभागीय स्तर पर नहीं हुई है। सरकार ने सभी टीचर्स को 20 जून तक का वक्त दिया है।

https://www.bharatkhabar.com/son-tejashwi-wrote-an-emotional-letter-on-lalus-birthday/

सरकार का कहना है कि जो शिक्षक फर्जी नौकरी कर रहे थे और पकड़े गए हैं उनको कमाई हुई सैलरी वापस देनी होगी। अगर शिक्षक पैसे नहीं देंगे तो उनके उपर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हाल ही में यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉक्टर सतीश द्विवेदी ने दावा किया था कि जब से योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है, हमने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी कर रहे 1700 से अधिक लोगों की सेवा समाप्त कर दी है। उन्होंने कहा कि सिस्टम में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अब डिजिटल डेटाबेस तैयार किया जा रहा है।

Related posts

बेहतर सुविधाओं के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों पर देना होगा टोल टैक्स: गडकरी

Breaking News

फिर विवादों में आया राजस्थान का जेके लोन अस्पताल, एक दिन में गई 5 से ज्यादा नवजात बच्चों की जान

Shagun Kochhar

पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे सीएम शिवराज, केन-बेतवा लिंक परियोजना सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा

Neetu Rajbhar