featured देश

आखिर भारत के आगे झुक ही गया नेपाल..

narendra modi and kp sharma आखिर भारत के आगे झुक ही गया नेपाल..

एक छोटा सा देश नेपाल जिसकी आदत हमेशा ही भारत के टुकड़ो पर पलने की रही है। वो पिछले कई महिनों से भारत को ही आखें दिखा रहा है… पर कहते है ना एक दिन तो बड़े से बड़े का घमंड चूर हो ही जाता है… और ठीक ऐसा ही हुआ है नेपाल के साथ… क्योंकि एक ना एक दिन तो केपी ओली को भारत के सामने घुटने टेकने ही पड़ते।और ठीक ऐसा ही आज हुआ… जी हां पहले रिश्ते बिगाड़े और अब रिश्ते सुधारने की मेज तैयार करने लगा और 5 घटें की बैठक हुई जिसमें नेपाल के विदेश सचिव शंकर दास बैरागी और भारतीय राजनयिक विनय ख्वात्रा के बीच वार्ता हुई.

kp oli 2 आखिर भारत के आगे झुक ही गया नेपाल..
दोनों पक्षों ने आर्थिक और विकास सहयोग परियोजनाओं को लेकर दूसरे राउंड की बातचीत पर सहमति जताई है. सुविधाजनक तिथि पर नेपाल में भारत सरकार की ओर से चलाए जा रहे आर्थिक और विकास सहयोग परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी.
वैसे तो इस बैठक का फ्रेमवर्क पहले से तय है और इसका भारत-नेपाल के बीच किसी विवाद से लेना-देना नहीं है, लेकिन मौजूदा माहौल में इसकी अहमियत बढ़ गई है. इससे पहले स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया था.

इस बातचीत के बाद दोनों देशों की ओर संबंधों को लेकर कूटनीतिक भाषा में अच्छी-अच्छी बातें कही गई हैं लेकिन इस विशेष फोन कॉल का विश्लेषण जरूरी हो जाता है. ये फोन कॉल ऐसे समय में हुआ है जब बीते कुछ हफ्तों में नेपाल की ओर से रिश्तों की मर्यादा तोड़ने वाले फैसले हुए हैं. उकसावे वाले बयान आए हैं. तो क्या यह माना जाए कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली अब ये लीपापोती इसलिए कर रहे हैं, ताकि भारत को भुलावे में रखकर अपना चीन प्रोजेक्ट जारी रख सकें या फिर वाकई उन्हें समझ आ गया है कि जिस भारत से नेपाल का रोटी-बेटी का रिश्ता है उससे प्रेम का धागा चटका कर नहीं तोड़ा जाना चाहिए?

https://www.bharatkhabar.com/russias-covid-19-vaccine-is-work-of-several-decades-gamaleya-deputy-reveals-sputnik-news/
सवाल कई सारे है पर एक बात साफ हो गई है की भले ही नेपाल, चीन, पाकिस्तान के कहने पर चल रहा हो पर कई ना कई उसे ये भी पता लगा गया है की अगर उसने भारत के नाता तोड़ा तो ना आने को मिलेगा ना पानी पीने को क्योंकि नेपाल भारत का नमक खाता है…

Related posts

स्कूल खुल तो गए, पर अभी भी अभिभावक असमंजस में, जानिए क्यों

Aditya Mishra

9 जनवरी को कांग्रेस में शामिल होंगे सिद्धू !

Anuradha Singh

फतेहपुर जिले के मलवा में लक्ष्मी कॉटन मील के कर्मचारियों की माँगे पूरी न होने पर किया धरना

mahesh yadav