featured Breaking News देश

उड्डयन मंत्रालय की चिट्ठी के बाद एयर इंडिया ने हटाया चप्पल मार सांसद से बैन

ravendra gaikwad उड्डयन मंत्रालय की चिट्ठी के बाद एयर इंडिया ने हटाया चप्पल मार सांसद से बैन

नई दिल्ली। एयर इंडिया के कर्मचारी से बदलसूकी करके सुर्खियों में आए शिवसेना सांसद गायकवाड़ कि टिकट के बाद एक कैंसिल किए जा रहे हैं। एयर इंडिया द्वारा एक के बाद एक टिकट कैंसिल किए जानें के बाद गायकवाड रेलवे से सफर कर रहे हैं।

ravendra gaikwad उड्डयन मंत्रालय की चिट्ठी के बाद एयर इंडिया ने हटाया चप्पल मार सांसद से बैन

इसी बीच उड्डयन मंत्रालय की ओर से एयर इंडिया को एक खत लिखा गया है। इस चिट्ठी के बाद एयर इंडिया ने गायकवाड़ पर लगे बैन को तत्काल प्रभाव से हटा लिया है। इसके बाद अब अन्‍य एयरलाइंस की तरफ से भी उन पर लगा बैन को हटाना लगभग तय माना जा रहा है।

आज ही किया था टिकट कैंसिल

गौरतलब है कि शुक्रवार को एक बार फिर से एयर इंडिया में टिकट बुक कराने की कोशिश की लेकिन उन्हें इस बार भी मुंह की खानी पड़ी और टिकट को कैंसिल कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार एयरलाइन का कहना है कि ये टिकट 17 मार्च को दिल्ली से मुंबई और 24 मार्च को मुंबई से फिर दिल्ली जाने के लिए कराई जा रही थी लेकिन जैसे ही ऑनलाइन टिकट बुकिंग की गई गायकवाड़ नाम से ट्रैकर से हमें जानकारी मिली और उसे कैंसिल कर दिया।

नहीं कराई टिकट बुक

इस पूरे मामले पर गायकवाड़ का कहना है कि उन्होंने ऐसे किसी टिकट को बुक कराने का प्रयास नहीं किया है ये सिर्फ उन्हें बदनाम करने की कोशिश है। हलांकि ऑल इंडिया केबिन क्रू ने गायकवाड़ से बिना शर्त माफी मांगने की मांग की है उनका कहना है कि जब वो बिना किसी शर्त माफी मांगेगे तभी उन पर लगे हवाई प्रतिबंध को हटाया जाएगा।

ये है पूरा मामला?

महाराष्ट्र के शिवसेना सांसद रवीन्द्र गायकवाड़ पर एअर इंडिया के स्टाफ से बदसलूकी करने का आरोप लगा है। एयर लाइंस कंपनी के प्रवक्ता ने बताया था कि शिवसेना के सांसद को मनचाही सीट ना मिलने के कारण उन्होंने प्लेन में सवार एयर इंडिया के स्टाफ को चप्पलों से पीटा जिसके बाद से कंपनी के सभी कर्मचारी गुस्सा हैं। जब इस मामले पर गायकवाड़ से मीडिया ने बात कहीं तो उन्होंने कहा, हां मैंने उसे 25 चप्पलें मारी, क्योंकि मैं शिवसेना का सांसद हूं, मोदी नहीं।

इस मामले के तुरंत बाद एयर इंडिया सहित कई एयरलाइंस ने उनके हवाई सफर पर रोक लगा दी है यहां तक की मामले को पुलिस में दर्ज भी करवा दिया है। उनका कहना है कि बिना कार्यवाई नहीं मानेंगे।

 

Related posts

बिकरू कांड: आप सांसद संजय सिंह ने राज्‍यपाल को लिखा पत्र, की बड़ी मांग   

Shailendra Singh

यूपी सरकार ने लिया फैसला, सबमर्सिबल लगाने वाले राज्य के सभी लोगों के लिए अब रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य

Rani Naqvi

सीएम त्रिवेंद्र रावत ने हजारों लोगों के साथ किया योग, दिया संदेश

bharatkhabar