featured जम्मू - कश्मीर देश

सांसद जुगल कोरोना पाजीटिव पाए गए

सांसद जुगल कोरोना पाजीटिव पाए गए

सांसद जुगल किशोर शर्मा और पीए अंकुश कोरोना पाजीटिव

m.p jugal kishore सांसद जुगल कोरोना पाजीटिव पाए गएभारत खबर, जम्मू-राजेश विद्यार्थी

जम्मू। जम्मू पुंछ लोक सभा क्षे़त्र के सांसद जुगल किशोर शर्मा और उनके पीए अंकुश कोरोना पाजीटिव पाए गए। जुगल किशोर शर्मा दो दिन पहले ही भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में मौजूद थे। मेडिकल कालेज जम्मू में उनका टेस्ट हुआ है और पाजीटिव पाए जाने के बाद सांसद और पीए को नारायणा अस्पताल कटरा में उपचार के लिए रखा गया है। उनके संपर्क में आए अन्य लोगों को भी कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी गई है। भाजपा के प्रवक्ता डा प्रदीप के अनुसार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना, महासचिव अशोक कौल, सांसद शमशेर सिंह व अन्य नेताओं का भी टेस्ट कराया जा रहा है।

 

कोरोना मामलों की संख्या 45 हजार के करीब पहुंची

जम्मू। राज्य में 657 की मौत हुई है और कुल 4,45,720 लोगों को टेस्ट के लिए चयनित किया गया है। 3,49,523 लोगो को सर्विलांस पर रखा गया है। करीब 44,146 लोगों को होम क्वांरटिन रखा गया है। एक्टिव केसों की संख्या 7630 है। कश्मीर से 562 और जम्मू से 139 नए मामले प्रकाश में आए। कुल आंकड़ा 44146 तक पहुंच गया है। जिसमें 7630 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं और 25590 लोग रिकवर होकर घर चले गए हैं। कोविड 19 से कुल मौतें 657 हुई हैं। कश्मीर में 603 और जम्मू में 54 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अचानक बढ़ते केसों के कारण ही जम्मू में शनिवार और रविवार को लाॅकडाउन रहता है। कश्मीर के दो जिलों गांदरबल और सोपोर में भी 25 अगस्त से 29 अगस्त तक लाॅकडाउन लगा दिया गया है और श्रीनगर में भी एसओपी का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।

Related posts

Noida Accident: बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, 1 की मौत, 28 लोग घायल

Rahul

97 लाख के पार पहुंची देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, पिछले 24 घंटे में आए 26 हजार से अधिक मामले

Trinath Mishra

ओडिशा में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के वाहन पर हमला

bharatkhabar