featured देश

किराया न चुकाने पर मकान मालिक को आया गुस्सा, कर दी फायरिगं

karnataka किराया न चुकाने पर मकान मालिक को आया गुस्सा, कर दी फायरिगं

जहां एक तरफ देश कोरोना के चलते लॉकडाउन लगा हुआ है वहीं दूसरी  तरफ लोगों के कारोबार बंद है।

बेंगलुरू: जहां एक तरफ देश कोरोना के चलते लॉकडाउन लगा हुआ है वहीं दूसरी  तरफ लोगों के कारोबार बंद है। जिसकी वजह से देश में अजीबों गरीब घनाएं सामने आ रही है। देश के अलग-अलग शहरों में आधी से ज्यादा जनसंख्या किराय के मकानों में रहती हैष लेकिन लॉकडाउन के कारण लोगों का काम बंद होने की वजह से  लोग घर का किराया नहीं दे पा रहे हैं। जिसकी वजह से मकान मालिक और किरायदारों को लेकर कई तरह की घटनाएं सामने आ रही है। ऐसी ही एक घटना कर्नाटक के बेलगाम से सामने आई है जहां एक मकान मालिक ने किराया न मिलने पर हवा में फायरिंग कर दी।

बता दें कि घटना बेलगाम जिले के चिक्‍कोडी क्षेत्र की बताई गई है। मकान मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हवा में फायरिंग करने वाले इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है। वीडियों में सफेद कपड़े पहने जो शख्स फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहा है। वो किरायदार के किराया न देने पर गुस्सा करते हुए हवा में फायरिंग कर देता है।

https://www.bharatkhabar.com/citizens-of-pakistan-administered-kashmir-will-demand-to-be-part-of-india/

वहीं कोरोना और लॉकडाउन का असर सबसे ज्यादा लोगों की आर्थिक स्थिति पर पड़ रहा है। जिसके कारण लोगों की कमाई का जरिया बंद हो गया है। जिसके कारण किरायदार समय पर किराया नहीं दे पा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा करते समय अपने संबोधन में ऐसे लोगों को कुछ मोहलत देने का आग्रह किया था।

गौरतलब है कि देश में कोरोना के केसों की संख्‍या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में कोरोना के केसों की संख्‍या तीन लाख 32 हजार के पार पहुंच चुकी है। कर्नाटक राज्‍य की बात करें तो यहां कोरोना के करीब 7 हजार केस अब तक आए हैं, राज्‍य में एक्टिव केसों की संख्‍या 2959 है।

Related posts

मोदी सरकार तानाशाह, हालात आपातकाल से भी खराब : ममता

bharatkhabar

नोटबंदी पर पूर्व प्रधानमंत्री ने उठाए सवाल, कहा अर्थव्यवस्था हुई कमजोर

Rahul srivastava

रायबरेलीः मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने कार पर बरसाईं गोलियां

Shailendra Singh