featured देश

राजस्थान के प्रभारी बने कुमार विश्वास, अमानतुल्ला पार्टी से सस्पेंड

sisodia with kumar vishwas राजस्थान के प्रभारी बने कुमार विश्वास, अमानतुल्ला पार्टी से सस्पेंड

नई दिल्ली। आखिरकार आम आदमी पार्टी के हाईवोल्टेज ड्रामे का अंत हो गया। पीएसी की बैठक ने फैसला लेते हुए अमानतुल्ला को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है और जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी है। वहीं कुमार विश्वास के कद को बढ़ाते हुए उन्हें राजस्थान का प्रभारी पद सौंपा गया है।

sisodia with kumar vishwas राजस्थान के प्रभारी बने कुमार विश्वास, अमानतुल्ला पार्टी से सस्पेंड

बीते तीन दिनों से आप में हाहाकार मचा हुआ था। जिसकी वजह से केजरीवाल ने सिसोदिया के साथ मंगलवार (2-5-17) देर रात विश्वास के घर जाकर उनके मुलाकात भी की और उम्मीद जताई थी कि वो जल्द ही रूठे विश्वास को मना लेंगे…और हुआ भी ऐसा ही। सुबह से ही अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर पीएसी की बैठक जारी थी जिस पर पार्टी के नेताओं के अलावा मीडिया की भी निगाहें टिकी हुई थी। मीटिंग खत्म होते ही सिसोदिया और कुमार विश्वास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बैठक में लिए अहम फैसलों के बारे में मीडिया को बताया।

कुमार ने पार्टी के साथ को किया शुक्रिया

मीडिया के सामने आते ही कुमार विश्वास के चेहरे पर खुशी साफतौर पर दिखाई दे रही थी। उन्होंने कहा कि पार्टी के पीएसी की बैठक खत्म हो चुकी है। पार्टी के साथ खड़े होने के लिए शुक्रिया। पार्टी का संयोजक बनने की कोई भी इच्छा नहीं है।

अमानतुल्ला पार्टी से सस्पेंड

वहीं सिसोदिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले दो तीन दिन से माहौल बनाया जा रहा था उस पर पीएसी की बैठक हुई। इस बैठक में दो बड़े अहम फैसले लिए गए। अमानतुल्ला ने विश्वास पर जो आरोप लगाए है उसके लिए उन्हें पार्टी से कुछ समय के लिए सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही जांच कमेटी बनाई गई है जो कि पूरे मामले की जांच पड़ताल करेगी। इस जांच कमेटी की अगुवाई पंकज करेंगे।

कुमार संभालेंगे राजस्थान के प्रभारी

इस बैठक के बाद कुमार विश्वास का कद काफी बढ़ गया है और वो अब राजस्थान के पार्टी प्रभार के तौर पर नियुक्त किया गया है। बता दें कि राजस्थान में साल 2018 में विधानसभा चुनाव होने है जिसका दारोमदार आप ने विश्वास को सौंपा है।

Related posts

मोदी के संसदीय क्षेत्र में नहीं होगी राहुल और अखिलेश की रैली!

kumari ashu

पांच साल में राज्य को विकास की ओर ले जाएंगे: सीएम रावत

Rani Naqvi

अमित शाह: साधारण कार्यकर्ता से देश के गृह मंत्री बनने तक का सफर, यूं ही नहीं कहा जाता ‘राजनीति का चाणक्य’

Saurabh