featured मनोरंजन

सुशांत की मौत के बाद जिया खान की मां ने वीडियो शेयर कर कहा बॉलीवुड से दादागिरी खत्म होनी चाहिए

salman khan and jiya mom सुशांत की मौत के बाद जिया खान की मां ने वीडियो शेयर कर कहा बॉलीवुड से दादागिरी खत्म होनी चाहिए

सुशंत सिंह राजपूत की मौत से बॉलीवुड पर कई सवालिया निशान लगाए जा रहे हैं। वहीं लोग अपनी बात सामने खुलकर रख रखे हैं।

नई दिल्ली: सुशंत सिंह राजपूत की मौत से बॉलीवुड पर कई सवालिया निशान लगाए जा रहे हैं। वहीं लोग अपनी बात सामने खुलकर रख रखे हैं। सुशांत की मौत के बाद से पूरा बॉलीवुड और देश हिल गया है। सुशांत की मौत के बाद से कई लोग डिप्रेशन की बात को खउलकर सामने रख रहे हैं। कि बॉलीवुड में थोड़ा मान कमाने को बाद अप अपने करियार को लेकर काफी इंसिक्योर हो जाते हैं  और डरने लगते हां कि यहां किसी से पंगा ले लिया तो आपको काम मिलना बंद हो जाएगा।

इसी डर के कारण लोग डिप्रेशन में चले जाते हैं और आत्महत्या जैसा कदम उठा लेते हैं। ऐसे ही शक सुशांत को लेकर भी किए जा रहे हैँ। वहीं इस बीच जिया खान की मां रबिना अमीन ने एक वीडियो शेयर किया है जो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। जिया की मां ने वीडियो में सलमान खान पर सूरज पंचोली  के खिलाफ जांच को प्रभावित करने के लिए अपने रसूख का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया है। उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

 

जिया की मां ने वीडियो में पहले तो सुशांत की मौत पर शोक जताया। उसके बाद कहा कि वॉलीवुड में जो भई दादगिरी हो रही है उससे जागना चाहिए। बता दें जिया ने 23 साल की उम्र में साल 2013 में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने इसे आत्महत्या कहा था। जिया की मां ने कहा कि अब बॉलीवुड को जागना होगा और बॉलीवुड से दादागिरी को खत्म करना होगा।

https://www.bharatkhabar.com/cow-plazma-antibody-treatment-for-covid-19/

मैं यह कहना चाहूंगा कि दादागीरी भी एक तरह से किसी को मारने की तरह ही है। जो कुछ भी अब हो रहा है, वह मुझे 2015 की याद दिलाता है। मुझे एक सीबीआई अफसर ने लंदन से बुलाया था। मैं उससे मिलने गई तो उसने मुझसे कहा था, ‘आप आ जाओ हमें एक अहम सबूत मिला है।’ मैं वहां पहुंची तो उसने मुझसे कहा, ‘सलमान खान ने मुझे कॉल किया था। वह रोजाना ही मुझे कॉल करते हैं और कहते हैं कि वह बहुत पैसा खर्च कर चुके हैं। प्लीज लड़के (सूरज पंचोली) को प्रताड़ित मत करना और इंटेरोगेट भी मत करना।

उसे छूना भी मत। तो हम क्या कर सकते हैं मैडम।’ वह बहुत हताश नजर आ रहा था, मैं इस मामले को दिल्ली में बैठी उच्च सीबीआई अफसरों तक लेकर गई, और मैंने इसकी शिकायत भी की। अगर आप इस तरह पैसे और अपनी ताकत का इस्तेमाल मौत और जांच को प्रभावित करने के लिए करेंगे तो मुझे समझ नहीं आता कि बतौर सिटिजन हम कहां जाएंगे। किसके पास जाएंगे? मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगी कि खड़े होइए, लड़े, प्रदर्शन करें और बॉलीवुड के इस जहरीले बर्ताव को खत्म करें।

Related posts

छत्तीसगढ़ःअंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के पर विकासखण्डों में होगी शिक्षा के समग्र विकास विषय पर संगोष्ठी

mahesh yadav

फिल्म इंस्टिट्यूट के नए चेयरमैन बने अनुपम खेर, ऐसे दी पहली प्रतिक्रिया

Rani Naqvi