featured देश

भारतीय रेलवे ने  3 मई रात 12 बजे तक के लिए सभी सेवाओं को रद्द करने का फैसला किया है

indian railway भारतीय रेलवे ने  3 मई रात 12 बजे तक के लिए सभी सेवाओं को रद्द करने का फैसला किया है

नई दिल्ली। रेलवे को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि 14 अप्रैल के बाद भारतीय रेलवे अपनी सेवाएं शुरू कर सकता है लेकिन इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की और उसके बाद रेलवे ने भी सभी यात्री रेल सेवाओं को 3 मई रात 12 बजे तक के लिए रद्द करने का फैसला किया है। यानी 3 मई तक देश में यात्री ट्रेनें नहीं चलेंगी।

बता दें कि रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी दी कि भारतीय रेलवे की सभी प्रीमियम ट्रेनें, मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें, पैसेंजर ट्रेनें, सबअर्बन ट्रेनें, कोलकाता मेट्रो रेल, कोंकण रेलवे आदि की सेवाएं 3 मई रात 12 बजे तक के लिए कैंसल रहेंगी।

वहीं इससे पहले 14 अप्रैल तक के लिए रेल सेवाएं बंद थीं। उम्मीद की जा रही थी कि 21 दिनों के लॉकडाउन के बाद 15 अप्रैल से रेल सेवाएं शुरू हो सकती हैं। इसी उम्मीद में कई लोगों ने रिज़र्वेशन करवा लिया है, लेकिन ट्रेन सेवाएं फिर रद्द कर दी गई हैं।

Related posts

आतंकियों के खौफ के बीच जम्मू-कश्मीर में निकाय चुनाव की वोटिंग शुरू,

mahesh yadav

यूपी सरकार के आदेश, नोएडा-गाजियाबाद और लखनऊ में मास्क पहनना अनिवार्य

Rahul

उपमुख्यमंत्री ने दिल्ली में छात्रों को 15,000 इलेक्ट्रॉनिक टैबलेट किये वितरित

Trinath Mishra