featured छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के जांजगीर में पूर्व सरपंच की लाश मिलने से मची सनसनी, लाठी-डंडों से की गई थी पिटाई

chhatisgargh छत्तीसगढ़ के जांजगीर में पूर्व सरपंच की लाश मिलने से मची सनसनी, लाठी-डंडों से की गई थी पिटाई

छत्तीसगढ़ के जांजगीर में पूर्व सरपंच की लाठी-डंडों से पीट कर शुक्रवार देर रात हत्या कर दी गई। इस दौरान बीच बचाव करने आए उसके भाई को भी बुरी तरह से पीटा गया

जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर में पूर्व सरपंच की लाश मिलने से सनसनी मच गई है। सरपंच की लाठी-डंडों से पीट कर शुक्रवार देर रात हत्या कर दी गई थी। इस दौरान बीच बचाव करने आए उसके भाई को भी बुरी तरह से पीटा गया। उसे गंभीर हालत में रायगढ़ रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि घटना चुनावी रंजिश के चलते हुई है। पूर्व सरपंच की पत्नी भी बालोद जनपद सदस्य है। इसी चुनाव में रंजिश की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

विवाद होने पर थाने में शिकायत कर लौट रहा था पूर्व सरपंच

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत लछनपुर निवासी पूर्व सरपंच तेरस राम यादव का स्थानीय ग्रामीणों ने शुक्रवार को विवाद हो गया था। इसकी शिकायत करने के लिए तेरस कोतवाली भी गया था। बताया जा रहा है कि वहां से लौटने के दौरान देर रात करीब 10 बजे गांव में अचानक कुछ लोगों ने उसे लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान बीच-बचाव करने आए उसके भाई होरीलाल यादव को भी पीटा।

शराब पीकर गाली-गलौच का आरोप

तेरस राम की मौत हो गई। हालांकि आरोप यह भी है कि देर रात तेरस राम शराब के नशे में विरोधियों से गाली-गलौच कर रहा था। इसके चलते उसे पीटा गया। तेरस की पत्नी ज्योति यादव बालोद जनपद सदस्य है। यह चुनावी रंजिश भी इसी को लेकर शुरू हुई थी। पुलिस ने इस मामले में 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें से कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। जबकि बाकी की तलाश की जा रही है।

Related posts

Uttarakhand: हार के बाद भी BJP के भरोसेमंद पुष्कर सिंह धामी, जानें किन चुनौतियों का करना होगा सामना

Neetu Rajbhar

लखनऊ: सियासत की मेहरबानी से हिस्ट्रीशीटर का दामन साफ

Shailendra Singh

दिल्ली दुष्कर्म और हत्याकांड के विरोध में भीम आर्मी ने निकाला कैंडल मार्च, देशव्यापी आंदोलन की दी चेतावनी

Rani Naqvi