featured देश

कोरोना मरीजों की लाशों के साथ इतना बड़ा खिलवाड़, कहां सो रही सरकार?

body 1 कोरोना मरीजों की लाशों के साथ इतना बड़ा खिलवाड़, कहां सो रही सरकार?

दुनिया में ही नहीं बल्कि देश में भी कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिससे हालात बिगड़ते हुए दिख रहे हैं। इस बीच देश के कई हिस्सों से कोरोना मरीजों के शवों की ऐसी वीडियो वायरल हो रहीं है। जिन्हें देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। ऐसी ही एक वीडियो पश्चिम बंगाल से वायरल हो रही है। जिसने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि, क्या ये मानवता है?

body 2 1 कोरोना मरीजों की लाशों के साथ इतना बड़ा खिलवाड़, कहां सो रही सरकार?
पश्चिम बंगाल में एक श्मशान घाट पर कुछ शवों को जलाने के दौरान इलाके में बदबू फैल गई। स्थानीय लोगों ने शवों को जलाने का विरोध किया तो नगर निगम के कर्मचारियों ने अधजली लाशें घसीटते हुए गाड़ी में भरीं। इस अमानीय घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। लोगों ने इस शवों को कोरोना मरीजों के होने की बात कही है। हालांकि प्रशासन ने इससे इनकार किया है। प्रशासन का कहना है कि शव कोरोना मरीजों के नहीं, बल्कि लावारिस थे।

अधजली लाशों को खींचकर गाड़ी में भरने के कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए हैं। कुछ वीडियो में लोग विरोध करते नजर आ रहे हैं। लोगों ने बताया कि उनके घरों में अजीब से बदबू आने लगी। सभी लोग घर के बाहर निकल आए। उन लोगों ने पाया कि बदबू पास से श्मशानघाट के बाद से आ रही थी।जिसके बाद लोगों ने इसका विरोध शुरू किया तो नगर निगम के कर्मचारियों ने अधजली लाश को ही भरना शुरू कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।


मामले को बढ़ता देख पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने वीडियो पर चिंता जाहिर की और राज्य के गृह सचिव से घटना के संबंध में एक रिपोर्ट मांगी।राज्यपाल प्रशासन की सफाई को लेकर संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मुद्दा यह नहीं है कि शव कोरोना मरीज के थे या नहीं। विषय यह है कि मानव शरीर को इतनी बेशर्मी से क्या ऐसे घसीटा जा सकता है! वीडियो देखकर ही पता चलता है कि शवों के साथ पशुओं से भी बदतर व्यवहार किया जा रहा है।

https://www.bharatkhabar.com/nepal-is-under-pressure-due-to-fear-of-china/
इसके साथ ही प्रशासन का कहना है कि, ये वीडियो फेक है। इस मामले से बंगाल सरकार के ऊपर सवाल उठने लगें हैं। और ममता सरकार सवालों के घेरे में आने लगी है।

Related posts

बाबूलाल मरांडी ने चुनाव लड़ने का किया ऐलान, इन सीटों से घोषित होंगे प्रत्याशी

Trinath Mishra

कठुआ कांडः सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, जारी किए नोटिस

rituraj

सपना चौधरी का बॉलीवुड स्टाइल,स्टेज परफॉर्मेंस से लगाई आग

mohini kushwaha