featured दुनिया

कोरोना की मौतों के बीच ये 26 देश कैसे हो गये कोरोना फ्री?

corona 2 2 कोरोना की मौतों के बीच ये 26 देश कैसे हो गये कोरोना फ्री?

चीन के वुहान शहर से निकने हुए कोरोना वायरस को करीब 6 महीनें हो गये हैं। तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना की न तो कोई दवाई बन सकी और न ही इसको फैलने से रोका जा रहा है। एक छोटे से वायरस ने बड़े-बड़े देशों को तोड़कर रख दिया है। इस बीच एक ऐसी खबर आयी है जिसने सबको चौंका के रख दिया है।

corona 1 3 कोरोना की मौतों के बीच ये 26 देश कैसे हो गये कोरोना फ्री?आपको पता हैं जहां एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना से लड़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ दुनिया के 26 देश कोरोना मुक्त हो चुके हैं।वहां अब कोरोना के एक भी केस नहीं हैं. उन 26 देशों में सबसे पहले न्यूजीलैंड का नाम आ रहा है। इस देश ने कोरोना को सबसे पहले हराने का गौरव हासिल किया है।

दुनियाभर में अब तक कोरोना वायरस से 70 लाख 39 हजार 918 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 4 लाख 4 हजार 396 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़ा विश्व स्वास्थ्य संगठन के आधिकारिक वेबसाइट के आधार पर है।

दुनियाभर में कोरोना से सबसे अधिक अमेरिका पर प्रभाव पड़ा है। अमेरिका में करीब 20 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1 लाख से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है।

किन देशों ने कोरोना को हराया?
न्यूजीलैंड के अलावा उन 26 देशों में आइले ऑफ मैन, फैरो आइलैंड, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, मोंटेनेग्रो, मकाओ, एरित्री, तिमोर-लेस्टे, न्यू कैलेडोनिया, अरूबा, फ्रेंच पॉलीनेशिया, ग्रीनलैंड, टर्क्स एंड काइकोज, वैटिकन सिटी, मॉन्टसेराट, लाओस, फिजी, सेंट किट्स एंड नेविस, फाल्कलैंड आइलैंड्स, सेशेल्स, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स, कैरीबियन नीदरलैंड्स, पापुआ न्यू गिनी, अंग्विला, सेंट बार्थ और सेंट पियरे मिक्वेलॉन शामिल हैं।

https://www.bharatkhabar.com/kashmiri-pandit-shot-dead-by-terrorists-in-anantnag-j-k/
इन देशों में बहुत जल्दी कोरोना की लड़ाई जीत ली है। जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि, अन्य देशों से भी कोरोना बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा। क्योंकि कोरोना की दवई भले ही न बन पा रही हो लेकिन मरीज बहुत तेजी से सही हो रहे हैं। जिसकी वजह से दुनिया के अधिकरतर देश लॉकडाउन में ढील देते जा रहे हैं।

Related posts

फीफा वर्ल्ड कपः पेनल्टी पर गोल कर स्वीडन ने दक्षिण कोरिया को 1-0 से हराया

mahesh yadav

वायुसेना प्रमुख बोले, हम चीन-पाक से एक साथ युद्ध करने को तैयार

Trinath Mishra

राफेल पहुंचा भारत: भारत की ताकत को देख दुश्मन देशों की बढ़ी मुश्किल

Ravi Kumar