featured देश यूपी

कोरोना वायरस के डर से शव के साथ किया ऐसा काम, जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे

up balrampur कोरोना वायरस के डर से शव के साथ किया ऐसा काम, जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे

कोरोना वायरस ने लोगों को के दिलों में अपना इतना डर पैदी कर दिया है कि लोग इंसानियत ही भूल गए हैं।

लखनऊ। कोरोना वायरस ने लोगों को के दिलों में अपना इतना डर पैदी कर दिया है कि लोग इंसानियत ही भूल गए हैं। जिसके कारण उत्तर प्रदेश की नगरपालिका एक बहुत अमानवीय कृत्य सामने आया है जिसपर विश्वास करना बहुत मुश्किल है। दरअसल यूपा के बलरामपुर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद बलरामपुर जिले की नगरपालिका ने शव के साथ ऐसा व्यवहार किया जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल है।

बता दें कि बुधवार को बलरामपुर में एक शक्स की मौत के बाद कोरोना संक्रमण के डर से बरलरामपुर की नगरपालिका ने शव को उठाने के लिए कूड़ा उठाने वाली गाड़ी का इस्तमाल किया। फिलहाल इस मामले में 7 कर्मचारियों तो सस्पेंड कर दिया गया है। जिनमें एक सब-इंस्पेक्टर, 2 कॉन्स्टेबल और 4 नगरपालिका के कर्मचारी शामिल हैं।

वहीं बलरामपुर जिले की उतरौला तहसील में 42 साल के अनवर किसी काम से आए थे। जिसके बाद वहां उनकी तबीयत खराब होने के कारण वो चक्कर खा कर तहसील के गेट पर गिर गए। उसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इश बात की जानकारी पुलिस और एम्बुलेंस को दी। जानकारी के बाद मौके पर पुलिस भी आई और एम्बुलेंस भी लेकिन किसी ने अनवर के शव को अस्पताल नहीं पहुंचाया। बल्कि उनको मरा हुआ समझकर कुड़ा डालने वाली गाड़ी में उनके शव को डालकर थाने ले गए। बाद में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि अनवर की मौत कोरोना से हुई है या  नहीं।

https://www.bharatkhabar.com/meteorite-fell-down-in-this-place/

वहीं बलरामपुर के पुलिस कप्तान ने इस घटना की आलोचना की और कहा कि ये व्यवहार अवमानीय और अपमानजनक है। साथ ही उन्होंने कहा कि ये घटना गैरकानूनी है। अगर उनको शक था कि शव को कोरोना था तो शव को पीपीटी किट पहनकर ले जाना चाहिए था। न तो किसी जिंदा इंसान का अपमान किया जा सकता है और न ही किसी शव का ये पहुत ही अवमानीय व्यवहार है। जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इस मामले में उस इलाके के सीओ औक एसडीएम को जांच सौंपी गई है। वो जिसकी जिम्मेदारी तय करेंगे, उसके खिलाफ फौरन कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

कर्नाटकःमुख्‍यमंत्री ने डॉ जितेन्‍द्र सिंह से मुलाकात कर प्रशासनिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया

mahesh yadav

नए साल पर SBI सहित 5 बैंकों ने जनता को दिया तोहफा, घटाई ब्याज दरें

shipra saxena

राज्यपाल के अभिभाषण के बाद बिहार में बजट सत्र शुरू, बिहार में घटा अपराध

Vijay Shrer