featured देश

टिक टॉक ले रहा लोगों की जान, जानिए चीना एप ने कैसे निगल ली भारतीय युवा की जान ?

tik tok टिक टॉक ले रहा लोगों की जान, जानिए चीना एप ने कैसे निगल ली भारतीय युवा की जान ?

चीन के मशहूर एप टिक टॉक एप आज कल देश की नहीं दुनिया के युवाओं के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। यही कारण है कि, टॉक टॉक पर वीडियो बनाने के चक्कर में भारत के कई हिस्सों से मौत की खबरे आ रही हैं। टिक टॉक पर लोगों के व्यूज और लाइक पाने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार है। इसी कारण वो अपनी जान गंवा रहे हैं।

suside 1 टिक टॉक ले रहा लोगों की जान, जानिए चीना एप ने कैसे निगल ली भारतीय युवा की जान ?
ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला कर्नाटक से आया है। यहां पर एक युवक ने सिर्फ मौत इसलिए गले गला लिया। क्योंकि वो टिकटॉक पर वीडियो डालकर लोगों के लाइक और व्यूज पाना चाहता था। और इसी के चक्कर में युवक जान गंवा बैठा।

पीड़ित की पहचान 24 वर्षीय धनंजय के रूप में की गई है। युवक ने टिक टिक पर आत्महत्या करते हुए कीटनाशक पी लिया है।यह घटना शनिवार शाम को तुमकुरु जिले के कोराटगेरे में हुई। धनंजय को उसकी माँ द्वारा कमाई न करने के लिए फटकार लगने के बाद, धनंजय ने कीटनाशक की एक बोतल खरीदी और एक छोटा सा वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें कहा गया था कि “मैं मृत्यु का अनुभव करना चाहता था और खुद को मारने की कोशिश करूंगा।” और ये कहते हुए उसने दवाई पी ली और मर गया। पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है।

https://www.bharatkhabar.com/kashmiri-pandit-shot-dead-by-terrorists-in-anantnag-j-k/
आपको बता दें धनंजय अकसर स्टंड वाली वीडियो टिक टॉक पर डालता रहता था। जिसको देखते हुए धनंजय के परिवार और पड़ोसियों ने उसे सलाह दी थी कि वह इस तरह के स्टंट से अपनी जान जोखिम में न डालें। हालांकि, युवक ने उनकी सलाह को नजरअंदाज कर दिया और अपने ‘मौत के प्रयोग’ को जारी रखा। और आखिरकार अपनी इसी जानलेवा हरकत की वजह से अपनी जान गंवा बैठा।

Related posts

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक दहशतगर्द ढेर

Breaking News

26 नवंबर 2021 का राशिफल: जानिए क्या कहती है आपकी राशि, कैसा रहेगा आपका आज का दिन

Neetu Rajbhar

शिवराज ने रखा समृद्ध मध्यप्रदेश का विजन,अधिकारीयों को दिए रोडमैप तैयार करने के निर्देश

mahesh yadav