featured देश

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कालाकोट तहसील में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

मुछभेड़ जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कालाकोट तहसील में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले की कालाकोट तहसील के जंगल में गुरुवार रात को मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया।

राजौरी। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले की कालाकोट तहसील के जंगल में गुरुवार रात को मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। यह मुठभेड़ मेहारी गांव में हुई। कुछ आतंकियों के घिरे होने की जानकारी सामने आ रही है। सुरक्षाबलों ने जंगल के करीब एक किलोमीटर क्षेत्र को घेर लिया है। सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है। कालाकोट तहसील के मियाडी जंगल में संदिग्ध हलचल देखे जाने के बाद स्थानीय लोगों ने सेना को सूचित किया था। जिसके बाद आरआर बटालियन के जवानों ने जंगल में तलाशी अभियान शुरू किया।

वहीं राजौरी और पुंछ रेंज के डीआइजी ऑफ पुलिस विवेक गुप्‍ता ने बताया कि खुफिया इनपु‍ट मिलने के बाद पुलिस और सेना के जवानों की ओर से एक तलाशी अभियान कासो कालाकोट इलाके में चलाया गया। तलाशी अभियान के दौरान छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मार गया है। मारे गए आतंकी की पहचान कराई जा रही है। बताया जाता है कि डीआइजी राजौरी-पुंछ रेंज विवेक गुप्‍ता और एसएसपी चंदन कोहली भी मौके पर पहुंचे गए।

https://www.bharatkhabar.com/today-cm-yogi-of-uttar-pradesh-was-born/

सूत्रों के अनुसार, जंगल में छिपे आतंकी उन्हीं तीन घुसपैठियों के साथी हो सकते हैं, जो पिछले माह 28 मई को कलाल सेक्टर में सीमा पार से घुसपैठ के दौरान मारे गए थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि गाइड न होने के कारण आतंकी रास्ता भटक कर कालाकोट के जंगल में घुस आए हों।

Related posts

दैनिक राशिफल: जानिए सितारों के अनुसार कैसे करें अपने दिन की शुरुआत

Aditya Mishra

सुब्रमण्यम स्वामी ने फिर फोड़ा अरविंद सुब्रमण्यन पर ट्वीट बम !

bharatkhabar

लखनऊ: आजादी के अमृत महोत्सव पर वेबिनार , अज्ञात क्रांतिकारियों के बारे में दी गई जानकारी

Shailendra Singh