featured शख्सियत

एकता कपूर बर्थडे स्पेशल पर जानें उनसे जुड़ें कुछ अनसुने किस्से

Akta kpoor एकता कपूर बर्थडे स्पेशल पर जानें उनसे जुड़ें कुछ अनसुने किस्से

एकता कपूर प्रोडक्शन कंपनी “बालाजी टेलीफिल्मस ” की ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर और क्रिएटिव डायरेक्टर  रही हैं। एकता का जन्म 7जून 1979 को मुंबई में हुआ था। एकता के  पिता का नाम जीतेंद्र है जो कि अपने समय के मशहूर अभिनेता रहे हैं। उनकी मां का नाम शोभा कपूर है। उनके एक छोटे भाई भी हैं जिनका नाम तुषार कपूर हैं और वे भी बॉलीवुड फिल्मों में बतौर एक्टर अपनी पहचान बना चुके हैं। एकता भले ही अभी तक कुंवारी हैं लेकिन उनकी फिल्मों और कई सीरियल्स में इंटीमेट सीन की कमी नहीं है। फिल्मों मे किसिंग सीन की भरमार है।

 

Akta kpoor एकता कपूर बर्थडे स्पेशल पर जानें उनसे जुड़ें कुछ अनसुने किस्से

एकता की शिक्षा और वैवाहिक जीवन

एकता कपूर ने अपनी स्कूली पढ़ाई बांबे स्काटिश स्कूल, माहिम से की है। इसके बाद कॉलेज की पढ़ाई उन्होंने मीठीबाई कॉलेज से पूरी की। एकता ने अभी तक शादी नहीं की है। एकता की उम्र 39 साल है। लेकिन अभी कुंआरी ही है।

भारतीय टीवी सीरियल में एकता का करियर

कपूर कई सोप ओपेरा, टेलीविजन सीरीज और फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुकी हैं। उनके सोप ओपेरा जिनमें हम पांच, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर घर की, कसौटी जिंदगी की, काव्यंजलि, कभी सौतन कभी सहेली, कहीं तो होगा, किस देश में है मेरा दिल, कसम से, कुसुम, कुटुंब, बंदिनी, कितनी मोहब्बत है, तेरे लिए, प्यार की ये एक कहानी, परिचय-नई जिंदगी के सपनों का, गुमराह, एंड ऑफ इनोसेंस, क्या हुआ तेरा वादा, पवित्र रिश्ता, बड़े अच्छे लगते हैं आदि। वह अभी जोधा अकबर, पवित्र बंधन, मेरी आशिकी तुमसे ही, इतना करो ना मुझे प्यार, कलश-एक विश्वास, कुमकुम भाग्य और ये हैं मोहब्बतें जैसे सीरियल्स की निर्माता हैं।

हैप्पी बर्थडे नूतन : 14साल की उम्र में किया था एडल्ट फिल्म में काम

एकता काबॉलीवुड में योगदान और फिल्में

एकता कपूर ने बॉलीवुड फिल्मों के प्रोडक्शन में 2001 में आई फिल्म ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’ से शुरूआत की थी। इसके बाद उन्होंने 2003 और 2004 में लगातार “कुछ तो है” और सुपर नैचुरल थीम, पर आधारित कृष्णा काटेज पर काम किया। इसके बाद उन्होंने “क्या कूल हैं हम” के लिए काम किया जिसमें उनके भाई तुषार कपूर ही हीरो थे। इसके बाद संजय गुप्ता की फिल्म “शूटआउट एट लोखंडवाला” की को-प्रोड्यूसर भी थी। “मिशन इंस्तांबुल” और “ईएमआई लेना है तो चुकाना पड़ेगा” पर काम किया। गौरतलब है कि एकता कपूर ने 2010 से 2014 के बीच उन्होंने लव सेक्स और धोखा, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, शोर इन द सिटी, रागिनी एमएमएस, क्या सुपर कूल हैं हम, द डर्टी पिक्चर, एक थी डायन, शूटआउट एट वडाला, लुटेरा, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा, कुकु माथुर की झंड हो गई, रागिनी एमएमएस2, शादी के साइड एफेक्टस, मिलन टाकीज, मैं तेरा हीरो जैसी फिल्मों के लिए काम किया।

सुहाना के बर्थडे से पहले ही मम्मी गौरी ने शेयर कर दी ऐसी फोटो, हो रही है वायरल

एकता को पछताना पड़ा 17 मिनट के लव मेकिंग सीन की वजह से

एकता कपूर ने सबसे लंबा लव मेकिंग सीन शूट किया था। सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में, राम कपूर और साक्षी तंवर के बीच करीब 17 मिनट का सबसे लंबा इंटीमेट सीन फिल्माया गया था। दोनों कलाकारों ने इस किसिंग सीन को कुछ ही रीटेक में फाइनल कर दिया। मगर सूत्रों की मानें तो दोनों इस सीन को लेकर एक दूसरे से काफी शर्मिंदगी महसूस कर रहे थे।

 

akta 2 एकता कपूर बर्थडे स्पेशल पर जानें उनसे जुड़ें कुछ अनसुने किस्से

 

 

सीरियल में लिप-लॉक सीन के बाद विवाद का सामना करना पड़ा। साक्षी और राम के बीच इंटीमेट सीन इतने ज्यादा चर्चा में आए कि उनकी तस्वीरें और वीडियो कई महीनों तक वायरल होते रहे। इस एक एपिसोड की वजह से ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ ने रिकॉर्ड टीआरपी हासिल की थी। राम कपूर और साक्षी तंवर के बाद दूसरे टीवी शो में भी जोड़ियां किसिंग सीन में नजर आई।

कपूर ने इंटरव्यू में कहा “शो बड़े अच्छे लगते है” में किसिंग सीन मेरी गलती थी।

आपको बता दें कि किसिंग सीन की वजह से उस दिन की टीआरपी लिस्ट में ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ टॉप पर पहुंच गया हो लेकिन उसके बाद टीआरपी में गिरावट देखी गई। दरअसल परिवार के साथ देखने वाले लोगों ने इसके बाद सीरियल को दखना बंद कर दिया। बाद में अपनी इस गलती को एक  इंटरव्यू में एकता ने स्वीकारते हुए  कहा था कि ‘शो बड़े अच्छे लगते हैं में राम कपूर और साक्षी तंवर के बीच लव मेकिंग सीन दिखाना मेरी सबसे बड़ी गलती थी। लव मेकिंग सीन से शो की टीआरपी 6 से घटकर 2 हो गई।

आवॉर्ड

एकता को 2012 में एशिया के सोशल इंपावरमेंट अवार्ड-फ्रीडम थ्रु एजुकेशन से सम्मानित किया गया था।

Related posts

बजट में दिया गया शिक्षा पर ध्यान, पढेंगें तभी तो बढ़ेंगें की नीति पर चलेगा पंजाब

lucknow bureua

रक्षा मंत्री ने दी पाकिस्तान को चेतावनी कहा, आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा भारत

mahesh yadav

Pakistan New Army Chief: बाजवा के फेवरेट मुनीर को पाक आर्मी की कमान

Nitin Gupta