featured देश

दिल्ली-NCR में फिर आया भूकंप, 4.7 मापी गई तीव्रता

दिल्ली-NCR

एक बार फिर दिल्ली-NCR में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। शुक्रवार शाम को 7 बजे झटके महसूस किए गए।

नई दिल्ली। एक बार फिर दिल्ली-NCR में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। शुक्रवार शाम को 7 बजे झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 4.7 रिक्टर मापी गई। इसका केंद्र राजस्थान का अलवर था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विट कर बताया कि कुछ देर पहले दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए। उम्मीद के कि आप सब सही होंगे।

अपना ख्याल रखें। दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में बीते कुछ दिनों में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। शुक्रवार को एक बार फिर यहां पर धरती हिली है। इससे पहले गुरुवार को लद्दाख के करगिल में भूकंप के झटके महूसस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई।

https://www.bharatkhabar.com/earthquake-tremors-felt-from-delhi-to-up/

बता दें कि नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, दोपहर 1 बजकर 11 मिनट पर करगिल में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र करगिल से 119 किलोमीटर नॉर्थवेस्ट में रहा। लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए जाने के थोड़ी देर बाद जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। दोपहर 2 बजकर 2 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई।

वहीं, 1 जुलाई को जम्मू-कश्मीर में एक ही दिन में दो बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र किश्तवाड़ रहा। मंगलवार देर रात 11 बजकर 32 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूंकप के झटके डोडा जिले में भी महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 रही है। ऐसे में बीते तीन से चार दिन में देश के अलग-अलग हिस्सों में रोज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

Related posts

आंशिक कोरोना कर्फ्यू ने तोड़ी व्यापारियों की कमर, सरकार से ऐसे मांगी मदद   

Shailendra Singh

भारत देगा चीन को करारा जवाब! हमारे देश में सबसे पहले तैयार होगी ‘मैरीटाइम कमान’

Hemant Jaiman

चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, बीजेपी की पूर्व विधायक ने पार्टी से दिया इस्तीफा

rituraj