featured देश

तमिलनाडु में डीएमके के विधायक की  कोरोना वायरस से मौत

tamil nadu तमिलनाडु में डीएमके के विधायक की  कोरोना वायरस से मौत

देश में कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना के कारण तमिलनाडु में डीएमके के विधायक की मौत हो गई है।

चेन्नई। देश में कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना के कारण तमिलनाडु में डीएमके के विधायक की मौत हो गई है। कोरोना से विधायक की मौत का तमिलनाडु से ये पहला मामला है। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के विधायक जे. अंबाज़गन की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। बता दें कि अंबाज़गन एक हफ्ते पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उनका इलाज चेन्नई के निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। लेकिन बुधवार को कोरोना के कारण सुबह 7 बजे उनका निधन हो गया। अंबाज़गन चेन्नई पश्चिम जिले में डीएमके सेक्रेटरी भी थे। कोरोना वायरस से किसी जन-प्रतिनिधि की मौत का ये देश में पहला मामला है।

बता दें कि बीते मंगलवार को उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। जुकाम और बुखार के बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया। जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अंबाज़गन को किडनी की भी दिक्कत थी वो 61 साल के थे।

साथ ही हॉस्पिटल के सीईओ डॉ. इलनकुमार कलियामूर्ति के मुताबिक, विधायक की हालात सोमवार शाम से बिगड़ गई थी। उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट में शिफ्ट किया गया था। कलियामूर्ति के मुताबिक, डीएमके विधायक अंबाज़गन का दिल ठीक से काम नहीं कर पा रहा था। ऐसे में उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। बुधवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।

https://www.bharatkhabar.com/encounter-again-in-shopian-in-jk/

वहीं महाराष्ट्र के बाद देश में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमण वाला राज्य तमिलनाडु है। चेन्नई और आसपास के जिलों में राज्य के कुल कोरोना वायरस केसों में 75 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा, चेन्नई जिले में 18.13 प्रतिशत की पॉजिटिविटी दर दर्ज की गई। इसके बाद चेंगलपट्टू 13.28 प्रतिशत, तिरुवल्लूर 11.96 प्रतिशत और अरियालुर 9.62 प्रतिशत का नंबर आता है। हाल ही में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी ने कहा कि राज्य में दर्ज केसों में से लगभग 86 प्रतिशत एसिम्पटोमैटिक यानि बिना लक्षण वाले हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि संक्रमण के प्रसार पर आखिर काबू पा लिया जाएगा।

Related posts

August Bank Holiday 2023 List: अगस्त में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट

Rahul

ओडिशा उपचुनाव: भाजपा ने पदमपुर सीट प्रदीप पुरोहित को बनाया उम्मीदवार

Neetu Rajbhar

नोटबंदी की विश्वस्तर पर तारीफ, ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त ने कहा फैसला लाएगा बदलाव

Rahul srivastava