featured देश

राष्ट्रपति ने किया मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन का वितरण

distribution, lpg, million, connection, president, 2.5million, pranab mukharjee

नई दिल्ली। खाना पकाने के लिये गरीबों को स्वच्छ ईंधन मुहैय्या कराने के उद्देश्य से शुरू की गयी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने शनिवार को 2.5 करोड़वां रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया। उज्ज्वला योजना के तहत 11 लाभुकों को गैस सिलेंडर वितरण के बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि योजना को शुरू हुए मात्र 14 महीना हुए हैं और 2.5 करोड़ कनेक्शन देने का लक्ष्य पा लेना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। योजना के तहत तीन वर्ष में पांच करोड़ रसोई गैस कनेक्शन वितरित करने का लक्ष्य है। लक्ष्य हासिल करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

distribution, lpg, million, connection, president, 2.5million, pranab mukharjee
Presidnet pranab mukharjee

राष्ट्रपति मुखर्जी ने मुर्शिदाबाद जिले के जांगीपुर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली रघुनाथगंज की महिला गौरी सरकार को 2.5 करोड़वां कनेक्शन प्रदान किया। इस मौके पर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और जंगीपुर के निवर्तमान कांग्रेस सांसद तथा राष्ट्रपति के पुत्र अभिजीत मुखर्जी भी मौजूद रहे। बताते चलें कि अभिजीत मुखर्जी से पहले प्रणव मुखर्जी जंगीपुर से सांसद हुआ करते थे।

इस मौके पर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि यह ख़ुशी की बात है कि उज्जवला योजना में उत्तर प्रदेश के बाद बंगाल दूसरे स्थान पर है जहां सबसे ज्यादा लाभुक चुने गए हैं। गैस सिलेंडर को बढ़ावा देने के लिए बंगाल में 600 से अधिक गैस एजेंसियों को सृजित कर दिया गया है जिसमें 50 से अधिक एजेंसी मुर्शिदाबाद जिले में ही हैं उन्होंने बताया की उत्तर प्रदेश में 55 लाख कनेक्शन दिए गए हैं।

प्रधान ने कहा कि वर्ष 2019 तक 5 करोड़ बीपीएल परिवारों को उज्ज्वला योजना का लाभ देने का लक्ष्य है। साथ ही 2019 तक ही 10 करोड नए लोगों को गैस कनेक्शन देने का भी लक्ष्य सरकार ने तय किया है ताकि देश के हर घरों में गैस चूल्हा जल सके उन्होंने यह भी कहा कि तेल कंपनियों ने पिछले तीन साल में 33 फीसदी ग्रोथ दर दर्ज किया और देश में 5000 नयी गैस एजेंसियाँ खोली गयी हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया से उज्ज्वला योजना का शुभारंभ किया था। इसका मकसद विशेषकर ग्रामीण इलाकों में खाना पकाने के लिए स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराना था। योजना के तहत महिला के नाम पर गैस कनेक्शन दिया जाता है। महिला गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली हो और उसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो तो वह इसकी पात्र होती है। पात्र परिवार को 1600 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है। गैस चूल्हा और सिलेंडर दोबारा भरवाने के लिये मासिक किस्त की सुविधा भी दी जाती है। उज्ज्वला योजना आठ हजार करोड़ रुपये के बजट के साथ शुरू की गयी थी।

Related posts

सीएम योगी ने प्रदेश में अतिवृष्टि, वज्रपात या डूबने अथवा सर्पदंश की आपदा व्यक्त किया गहरा शोक

Neetu Rajbhar

बाजार तक पहुंची कोरोना की दवाई, 103 रूपये में ऐसे करेगी कोरोना की छुट्टी..

Mamta Gautam

UP MLC चुनाव: अखिलेश ने साधा निशाना, बोले- सपा के डर से BJP ने नहीं उताया 11वां प्रत्याशी

Aman Sharma