featured देश

भारत में घूम रहा अलग तरह का कोरोना, खुलासे ने उड़ा दिए होश..

corona 2 2 भारत में घूम रहा अलग तरह का कोरोना, खुलासे ने उड़ा दिए होश..

कोरोना को लेकर रोज कुछ न कुछ ऐसे खुलासे होते रहते हैं जो लोगों को चौंकाते रहते हैं। ऐसा ही खुलासा भारत में तबाही मचा रहा कोरोना वायरस को लेकर भी हुआ है। खुलासे में ये बताया गया है कि, देश में अलग तरह को कोरोना वायरस घूम रहा है।

sex 2 3 भारत में घूम रहा अलग तरह का कोरोना, खुलासे ने उड़ा दिए होश..

हैदराबाद के सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्युलर बयॉलजी के वैज्ञानिकों ने देश में कोरोना संक्रमित लोगों में एक अलग तरह के कोरोना वायरस का पता लगाया है। वैज्ञानिकों का दावा है कि फिलहाल यह दक्षिणी राज्य जैसे- तमिलनाडु और तेलंगाना में ज्यादातर पाया गया है।
वैज्ञानिकों ने वायरस के इस अनूठे समूह को ‘क्लेड ए3आई’ नाम दिया है, जो भारत में जीनोम सीक्वेंस के 41 फीसदी सैंपलों में पाया गया है।

सीसीएमबी ने ट्वीट किया, ‘भारत में SARS-CoV2 के फैलने के जीनोम ऐनालिसिस पर एक नया तथ्य सामने आया है। रिसर्च के मुताबिक, इस वायरस का एक अनूठा समूह भी है जो भारत में मौजूद है। इसे क्लेड ए3आई CLADE-A3i नाम दिया गया है।’सीसीएमबी ने आगे कहा, कि यह ग्रुप फरवरी 2020 में वायरस से पैदा हुआ और देशभर में फैल गया। इसमें भारत से लिए गए SARS-CoV2 जीनोम के सभी सैंपलों के 41 फीसदी और सार्वजनिक किए गए वर्ल्ड जीनोम का साढ़े तीन फीसदी है।’

दिल्ली में पाए गए सैंपलों से इसकी थोड़ी सी समानता है, लेकिन महाराष्ट्र और गुजरात के सैंपलों से कोई समानता नहीं है। कोरोना वायरस का यह टाइप सिंगापुर और फिलीपींस में पता चले मामलों जैसा है।

https://www.bharatkhabar.com/corona-vaccine-being-made-in-india-know-when-and-how-it-will-work/
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और अधिक सैंपलों का जीनोम सीक्वेंस तैयार किया जाएगा और इससे इस विषय पर और जानकारी मिलने में मदद मिलेगी।खबर सामने आने के बाद सनसनी फैल गई है। डॉक्टर और वैज्ञानिक इसकी जांच में जुट गये हैं।

Related posts

कोरोना के बीच क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी, भारत और ऑस्ट्रेलिया का इस दिन होगा मैच..

Mamta Gautam

गोवा राज्य दिवस पर पीएम ने दी बधाई

Srishti vishwakarma

मुख्तार अब्बास नकवी ने अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में ‘हुनर हाट’ का उद्घाटन किया

mahesh yadav