featured बिज़नेस

डीजल में दाम में वृद्धि का सिलसिला लगातार नौवें दिन जारी, शुक्रवार को भी बड़े दाम

नई दिल्ली। डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला लगातार नौवें दिन जारी रहा। वहीं, पेट्रोल की कीमतों में भी लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई। उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में एक दिन की नरमी के बाद फिर तेजी लौटी है। कच्चे तेल के दाम में पिछले दिनों आई तेजी के बाद तेल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल के भाव में लगातार वृद्धि कर रही है। तेल मार्केटिंग कंपनियों ने शुक्रवार को दिल्ली और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में आठ पैसे जबकि मुंबई और कोलकाता में सात पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया। डीजल की कीमतें दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में 19 पैसे, जबकि मुंबई में 20 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई हैं।

price petrol diesel डीजल में दाम में वृद्धि का सिलसिला लगातार नौवें दिन जारी, शुक्रवार को भी बड़े दाम

 

बता दें कि इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 70.55 रुपये, 72.65 रुपये, 76.18 रुपये और 73.23 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम बढ़कर क्रमश: 64.97 रुपयेए 66.74 रुपये, 68.02 रुपये और 68.62 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को कच्चे तेल में एक फीसद से ज्यादा की तेजी आई। इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर मार्च डिलीवरी ब्रेंट क्रूड के वायदा सौदे में 0.90 फीसद की बढ़त के साथ 61.73 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था, जबकि कारोबार के दौरान 61.83 डॉलर प्रति बैरल का ऊंचा स्तर रहा। न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट के फरवरी डिलीवरी सौदे में 1.13 फीसद की तेजी के साथ 52.77 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

Related posts

उत्तराखंड: जानिये किसने त्रिवेंद्र रावत से कहा: सुकून में ही रहें, रात में लें नींद की गोली

pratiyush chaubey

बेटी और पत्नी की उम्र में फर्क नहीं जानते दिग्विजय, पीएम पर उठा रहे सवाल: लोकेंद्र परासर

Rani Naqvi

आम आदमी पार्टी का पीएम की चुप्पी पर सवाल, आज जायेगा प्रतिनिधि मंडल मंदसौर

piyush shukla