featured देश मनोरंजन

एक्टर धर्मेंद्र ने फिर ट्वीट कर किया किसानों का समर्थन, लिखा- आज मिले इंसाफ, करता हूं अरदास

dharmendra deol एक्टर धर्मेंद्र ने फिर ट्वीट कर किया किसानों का समर्थन, लिखा- आज मिले इंसाफ, करता हूं अरदास

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र दिओल ने एक बार फिर से किसानों के समर्थन में ट्वीट किया है. धर्मेंद्र दिओल जब से किसान आंदोलन शुरू हुआ है तब से ही किसानों के सपोर्ट में ट्वीट करते रहते हैं. एक बार फिर से सोशल मीडिया का सहारा लेकर उन्होंने किसानों तक अपनी बात पहुंचाई है और अपना समर्थन दर्ज करवाया है. वो लगातार सोशल मीडिया पर किसानों को इंसाफ दिलाने की मांग करते रहते हैं.

आज उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक और ट्वीट किया. धर्मेंद्र ने ट्विटर पर किसानों की फोटो शेयर करते हुए लिखा- आज, मेरे किसान भाइयों को इंसाफ मिल जाए. जी जान से अरदास करता हूं. हर एक नेक रूह को सुकून मिल जाएगा. इससे पहले भी धर्मेंद्र ने किसानों के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा था- मैं अपने किसान भाइयों की पीड़ा को देखकर बेहद दुखी हूं. सरकार को तेजी से समाधान करना चाहिए.


बता दें कि इंडस्ट्री के कई स्टार्स किसानों के समर्थन में खड़े हैं. दिलजीत दोसांझ, प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, सोनू सूद, गिप्पी ग्रेवाल, तापसी पन्नू, रितेश देशमुख,जसबीर जस्सी, गुरदास मान, खेसारी लाल यादव जैसे सितारे भी किसानों के समर्थन में ट्वीट कर चुके हैं.

आज सरकार और किसानों के बीच बैठक
कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन का आज 40वां दिन है. कड़कती ठंड और शीतलहर के बावजूद भी किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं. सरकार और किसानों के बीच में कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं और आज एक बार फिर से अन्नदाता और सरकार के बीच में बैठक है. किसानों के समर्थन में कई लोगों और हस्तियों आगे आईं. इसी कड़ी में आज किसानों को बौद्ध भिक्षुओं का भी साथ मिल गया है. गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शन में बौध भिक्षुओं ने हिस्सा लिया.

Related posts

मिताली राज ने रचा इतिहास, एक दिन में बनाए दो बड़े रिकॉर्ड

pratiyush chaubey

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की म्यूनिख हमले की निंदा

bharatkhabar

जन्मदिन विशेषः रति 30 साल तक सहती रहीं पति की मार, ये थी वजह

Vijay Shrer