featured देश

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने दी चुनाव आयोग को चुनौती!

kejriwal दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने दी चुनाव आयोग को चुनौती!

नई दिल्ली। विधानसभा चुनावों में मिली शिकस्त को केजरीवाल पचा नहीं पा रहे हैं शायद यही कारण है कि वो एक के बाद एक विवादित बयान दे रहे हैं। केजरीवाल ने पहले कहा कि चुनावों में जिन ईवीएम मशीनों को इस्तेमाल हुआ है उसमें खराबी थी। केजरीवाल ने इस मामले में चुनाव आयोग में शिकायत भी की लेकिन आयोग ने शिकायत को बेबुनियाद बताकर खारिज कर दिया।

kejriwal दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने दी चुनाव आयोग को चुनौती!

आयोग द्वारा शिकायत पर कार्यवाही ना होने के कारण केजरीवाल ने चुनाव आयोग को चैलेंज कर दिया है। केजरीवाल ने आयोग से कहा है कि वो उन्हें उस सॉफ्टवेयर का नाम बताए जिसके बाद उन्हें आगे क्या करना है वो जानते हैं। केजरीवाल ने दावा किया कि अगर चुनाव आयोग 72 घंटों के लिए ईवीएम मशीनें उन्हें दे देगा तो वो बता देंगे कि आखिरकार मशीनों के साथ छेड़छाड़ कैसे की गई।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही बात

ईवीएम संग छेड़खानी के मुद्दे पर प्रेस कॉफ्रेंस में केजरीवाल चुनाव आयोग को निष्पक्ष वोटिंग के लिए बैलेट पेपर का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। प्रेस कांफ्रेस में केजरीवाल ने कहा, “ये मशीन बहुत बड़ा सवाल खड़ा करती है। चुनाव आयोग से सवाल करते हुए कहा कि गोविंदनगर से ही मशीनें क्यों भेजी गई।”

दोहराई बजन वाली बात

बजन वाली बात दोहराते हुए केजरीवाल ने कहा कि पहले बटन दबाने पर बीजेपी की लाइट जलती है। लेकिन अब ऐसे चेंज किया गया है कि लाइट तो वही जलेगी लेकिन वोट बीजेपी के हक में जाएगा। इसके लिए चुनाव आयोग ने किसी खास तरह का सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया है।

संवाददाताओं से बातचीत में आगे केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के भिंड में पकड़ी गई ईवीएम मशीन टेम्पर्ड था। उनका कहना है, “भिंड भेजी गई ईवीएम मशीन का इस्तेमाल उत्तर प्रदेश के चुनाव में हुआ था। मुझे पता चला है कि चुनाव आयोग ने ये मान लिया गया है। नियमों का हवाला देते हुए केजरीवाल ने कहा कि कानून के मुताबिक मशीनों को आयोग 45 दिन तक हटा नहीं सकते हैं।”

Related posts

राम और अयोध्या को लेकर सपा और भाजपा की जंग जारी

piyush shukla

अगर सेल्फी दिखना चाहती हैं बेस्ट… तो अपनाएं ये टिप्स

rituraj

भारत की जमीं पर फिर लहराया पाक और आईएस का झंडा

bharatkhabar