featured देश

अम्फान तूफान की तबाही से हिला देश, भारी नुकसान के साथ गई जाने..

amfan 1 अम्फान तूफान की तबाही से हिला देश, भारी नुकसान के साथ गई जाने..

कोरोना महामारी के बीच देश में अम्फान तूफान ने दस्तक दे दी है। जिसकी तबाही के परिणाम अब सामने आने शुरू हो गये हैं।

amphan 1 अम्फान तूफान की तबाही से हिला देश, भारी नुकसान के साथ गई जाने..
ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तेज हवाओं की वजह से की नुकसान हुआ है।पश्चिम बंगाल में बुधवार को 190 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाले विकराल चक्रवात अम्फान के कारण भारी तबाही हुई और कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई।

ये तूफान दोपहर में करीब ढाई बजे पश्चिम बंगाल में दीघा और बांग्लादेश में हटिया द्वीप के बीच तट पर पहुंचा।

चक्रवात के कारण तटीय क्षेत्रों में भारी तबाही हुई। चक्रवात की वजह से बड़ी संख्या में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए, वहीं कच्चे मकानों को भी खासा नुकसान हुआ।

अधिकारियों के अनुसार चक्रवात आने से पहले पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कम से कम 6.58 लाख लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था।

कोलकाता में पेड़ गिरने की वजह से कई सड़कें बंद। गबीना खटिक रोड और न्यू टंगड़ा रोड में कई दुकानें क्षतिग्रस्त।

अम्फान तूफान ने ऐसी ही तबाही उड़ीसा मे मचाई है। तूफान की वजह से ओड़िसा की सड़के पूरी तरह से जाम हैं।

https://www.bharatkhabar.com/know-meteor-body-will-hit-earth/
हालाकि सरकार की तरफ से तूफान से निबटने के लिए सरकार की तरफ से पूरी कोशिश की जा रही है।

Related posts

फतेहपुर में मामूली विवाद में पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट,पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

नोएडा में महिला से बदसलूकी का VIDEO VIRAL, आरोपी खुद को बताता है भाजपा नेता

Nitin Gupta

बारात में दूल्हा बदल जाने से हुआ जोरदार हंगामा, दूल्हन ने किया शादी से इंकार

Rani Naqvi