featured देश

देश में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 8,909 नए मामले, संख्या 2 लाख के पार पहुंची

corona virus in india देश में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 8,909 नए मामले, संख्या 2 लाख के पार पहुंची

देश में कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार अपनी रिपोर्ट भी जारी कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग एंव परिवार कल्याण मंत्राल

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार अपनी रिपोर्ट भी जारी कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग एंव परिवार कल्याण मंत्रालय ने आकंड़ों को लेकर जानकारी दी है। जिसके मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 8,909 नए मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 217 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या इस वक्त 2,07,615 पहुंच गई है। जसमें से एक्टिव मामलों की संख्या 1,01,497 है। एक लाख तीन सौ तीन लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं अब तक पूरे देश में 5,815 लोगों की मौत हो गई है। अपडेट के लिए एक नजर यहां डाले…..

कोरोना का परिक्षण करने के लिए दिल्ली स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक ने राजधानी में संशोधित कार्यनीति जारी की है। जोधपुर के जिलाधिकारी प्रकाश राजपुरोहित का कहना है कि कोरोना प्रकोप के बीच खुद की रक्षा को बढ़ावा देना जरूरी है। इसलिए आयुर्वेदिक विभाग ने हर घर में गिलोय पहुंचाने की पहल की है। उन्होंने कहा कि जो लोग गिलोय को अपने घर लगाना चाहते या इसके लेना चाहते हैं तो वो संपर्क कर सकते हैं और नगर निगम के लोग उनके घर तक गिलोय का पौधा पहुंचाकर आएंगे। क्योंकि आयुर्वेदा का मानना है कि ये एक देसी दवाई है जो शरीर में बीमारी से लड़ने की क्षमता को बढ़ाती है और शरीर में बीमारी जल्द खात्मा कर देती है।

https://www.bharatkhabar.com/china-hatched-a-conspiracy-like-kargil/

वहीं वित्त मंत्रालय का कहना है कि 1.70 लाख करोड़ रूपये के पैकेज की घोषणा सरकार ने पीएम गरीब कल्याण के लिए दी है। सरकार ने महिलाओं, गरीब वरिष्ठ नागरिकों और किसानों को मुफ्त अनाज और नकद भुगतान की घोषणा की है। वहीं गरीब को सरकार की तरफ से पीएम गरीब कल्याण पैकेज के तहत 53,248 करोड़ रुपये की मदद दी गई है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने ये भी कहा कि सार्वजनिक जगहों पर बैंकों ने पहले ही 100 आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना के अंदर 10,361.75 करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत अब तक 3,892.78 करोड़ रुपये पहले ही बांटे जा चुके हैं।

 

Related posts

केजरीवाल ने कहा : भाजपा लालची लोगों की पार्टी है, हिंदुओं की नहीं

shipra saxena

आखिर देश में कितने हैं ब्लैक फंगस के मरीज़

Shailendra Singh

कंगना रनौत ने सुशांत सिंह की मौत को बताया हत्या, कहा- इंजीनियरिंग में टॉप करने वाला नहीं कर सकता आत्महत्या

Rani Naqvi