featured देश

दिल्ली में कोरोना को लेकर केजरीवाल ने की भविष्यवाणी, कहा-दिल्ली में फूटेने वाला है कोरोना बम, तेजी से बढ़ेंगे मरीज

arvind kajriwal दिल्ली में कोरोना को लेकर केजरीवाल ने की भविष्यवाणी, कहा-दिल्ली में फूटेने वाला है कोरोना बम, तेजी से बढ़ेंगे मरीज

सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर एक बार फिर मीडिया से बात की। केजरीवाल ने कहा कि कल मेरे कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आई है

नई दिल्ली। सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर एक बार फिर मीडिया से बात की। केजरीवाल ने कहा कि कल मेरे कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आई है जो नेगिटिव आई है। मैने दो दिन से खुद को आइसोलेट किया हुआ था। दिल्ली आज 31 हजार कोरोना के मरीज हैं। वहीं 12 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। केजरीवाल का मानना है कि दिल्ली में मामले और तेजा से बढ़ने वाले हैं।

बता दें कि दिल्ली में बढ़ते कोरोना मरीजों के लेकर केजरीवाल ने कहा कि 18 हजार लोगों का इलाज हो रहा है। जिनमें से 15 हजार अपने घर में हैं। 15 जून तक ये आंकड़ा 44 हजार पहुंच जाएगा जिसके बाद हमें 31 जुलाई तक हमें 80 हजार बेड की जरूरत पड़ेगी। कोरोना को लेकर केजरीवाल ने कहा कि अब हमें जन आंदोलन करना होगा लोगों को अपना ध्यान खुद रखना होगा हाथ धोने होंगे मास्क लगाने की आदत जालनी होगी।

खुद भी इस पालन को करना होगा और दूसरों को भी करने के लिए प्रेरित करना होगा। केजरीवाल ने कहा कि हमने फैसला लिया था कि दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली वालों का ही इलाज होगाष लेकिन उपराज्यपाल ने इस फैसले को बदल दिया लेकिन हम इस बात पर लड़ाई नहीं करेगें और उपराज्यपाल के फैसले को माना जाएगा।

https://www.bharatkhabar.com/iran-sentenced-alleged-cia-spy-to-death-for-conspiring/

‘..मैं खुद सड़कों पर उतरूंगा’

उसके बाद केजरीवाल ने कहा कि हमें जितने बेड दिल्ली वालों के लिए चाहिए उतने ही बेड की जरूरत बाहर वालों को लिए होगी। यानी अगर दिल्ली में 33 हजार बेड की जरूरत होगी, तो बाहर से आने वालों के लिए मिलाकर कुल 65 हजार बेड की जरूरत होगी। कल-परसों से मैं जमीन पर उतरूंगा, स्टेडियम-बैंकट हॉल को इसके लिए तैयार करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं पड़ोसी राज्यों से अपील करता हूं कि वो भी अपने यहां सुविधाएं बढ़ाएं। मीडिया रोज हमें कमियां बता रहा है और ऐप में भी कमी बताई गई, लेकिन हम लगातार इन्हें दूर कर रहे हैं।

दिल्ली में एक हफ्ते में 1900 लोगों को अस्पताल में बेड मिला, अभी भी 4200 बेड खाली हैं। करीब दो सौ लोगों को काफी मुश्किलें भी उठानी पड़ीं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये समय राजनीति करने का नहीं है, आपस में लड़ने का नहीं है। अगर हम लड़ते रहे तो कोरोना जीत जाएगा, आम आदमी क्या सोच रहा होगा कि ये आपस में ही लड़ रहे हैं और लोगों की चिंता नहीं है।

दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं और कुल केस की संख्या 31 हजार के पार चली गई है। दूसरी ओर अब दिल्ली में बेड और अस्पताल में व्यवस्था को लेकर संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में अरविंद केजरीवाल क्या कुछ कहते हैं, इसपर नजर होगी। बीते दिन मनीष सिसोदिया ने कहा था कि अगर दिल्ली में कोरोना के केस की यही रफ्तार रहती है तो जुलाई के अंत के साढ़े पांच लाख मामले हो सकते हैं। जबकि करीब 80 हजार बेड की जरूरत होगी, जो कि अभी सिर्फ 8 हजार के करीब ही हैं।

Related posts

सेना ने दिया शहीदों पर सियासत खेलने वालों को करारा जवाब

Rani Naqvi

यूपी न्यूज: आजम खां की रिहाई के लिए राष्ट्रपति को खून से लिखी चिट्ठी

Pradeep Tiwari

अमेरिका में मंकीपाक्स से पहली मौत, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता

Rahul