featured दुनिया

चोरों तरफ से घिरे चीन ने आखिरकार खोला मुंह “वाइट पेपर” जारी 

corona 2 चोरों तरफ से घिरे चीन ने आखिरकार खोला मुंह "वाइट पेपर" जारी 

चीन के वुहान शहर से निकले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया मुसीबत में डाला हुआ है। चीन वजह से ही कई देश बर्बाद हो चुके हैं। अपनी इसी हरकत की वजह से ही चीन चौतरफा आलोचना भी झेल रहा है। चैतरफा विवाद झेलने के बाद आखिरकार चीन ने अपना मुंह खोला है और बताया है कोरोना का पहला मामला कैसे और कहां आया था।

shi 1 चोरों तरफ से घिरे चीन ने आखिरकार खोला मुंह "वाइट पेपर" जारी 
रविवार को श्वेतपत्र जारी करते हुए खुद को निर्दोष बताया। चीन ने कहा कि वायरस संक्रमण का पहला मामला वुहान में 27 दिसंबर को सामने आया था, जबकि वायरल निमोनिया और इंसान से इंसान में संक्रमण फैलने के बारे में 19 जनवरी को पता चला। जिसके बाद इस पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी।

श्वेतपत्र के अनुसार वुहान में 27 दिसंबर 2019 को एक अस्पताल द्वारा कोरोना वायरस की पहचान किए जाने के बाद स्थानीय सरकार ने स्थिति को देखने के लिए विशेषज्ञों की मदद ली। इसने कहा कि निष्कर्ष यह था कि ये विषाणुजनित निमोनिया के मामले थे। श्वेतपत्र में कहा गया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग द्वारा गठित एक उच्चस्तरीय विशेषज्ञ टीम ने 19 जनवरी को पहली बार पुष्टि की कि विषाणु मानव से मानव में फैल सकता है।

https://www.bharatkhabar.com/guidelines-of-up-government-for-opening-dharmasthals-shopping-malls/
इस तरह चीन ने दुनिया भर की बते कहते हुए खुद को कोरोना के मामले में निर्दोश साबित कर दिया है। चीन ने साफ शब्दों में कहकर अपना इस बीमारी से पल्ला झाड़ दिया है। चीन के द्वारा श्वते पत्र में कहीं गई कई सारी बातें लोगों के गले नहीं उतर रहीं हैं।

Related posts

बीजेपी ने नायडू को याद दिलाए काम, प्रदेश में 11 में से 9 प्रोजेक्ट शुरू किए

lucknow bureua

अलवर हत्याकांड पर बयान से पलटे नकवी, बोले नहीं होता अपराध का धर्म

shipra saxena

पटेल आरक्षण के लिए अगस्त से फिर आंदोलन छेड़ेंगे हार्दिक

bharatkhabar