featured देश

चीन को मुंहतोड़ जबाब देने के लिए सिख रेजिमेंट के जवान उठा लाए चीनी अफसर..

india vs chaina चीन को मुंहतोड़ जबाब देने के लिए सिख रेजिमेंट के जवान उठा लाए चीनी अफसर..

15 जून की रात लद्दाख सीमा पर भारत और चीन के बीच हुई खूनी झ़ड़प में शहीद हुए 20 भारतीय जवानों की शहादत को लेकर पूरे देश में गुस्सा है। ये ही कारण है कि, चीन को झटका देने के लिए देश से हर चीनी वस्तु का बहिष्कार किया जा रहा है। इस बीच भारतीय जवानों की हिम्मत का एक ऐसा किस्सा सामने आया है। जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है।
लड़ाई के बीच बहादुर सिख सैनिक चीन के एक अफसर को उठाकर ले आए थे। बाद में जब चीनी सेना ने भारत के 10 जवान छोड़े तो इस अफसर को भी छोड़ दिया गया था।

india chaina चीन को मुंहतोड़ जबाब देने के लिए सिख रेजिमेंट के जवान उठा लाए चीनी अफसर..
यह घटना 15 जून की रात की है। उस वक्त तक कर्नल संतोष बाबू पर हुए हमले के बाद भारतीय खेमा आग-बबूला हो चुका था। बदला लेने के लिए बिहार रेजिमेंट के साथ-साथ पंजाब रेजिमेंट के सिख सैनिक भी चीनी खेमे में पहुंचे। न्यूज चैनल एबीपी के मुताबिक, वहां पहुंचकर सिख सैनिकों ने चीनी सेनिकों पर जमकर प्रहार किया और फिर एक चीनी अफसर को उठा लाए।

आपको बता दें, गलवान वैली में 15 जून की रात को हुई खूनी झड़प लगातार 6-7 घंटे नहीं चली बल्कि इस दौरान तीन झड़पें हुईं। पहली झड़प में ज्यादातर हाथापाई हुई, दूसरी झड़प में चीनी सैनिकों ने कंटीले रॉड का भी इस्तेमाल किया और तीसरी झड़प में भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पार जाकर अपने शहीद सीओ और जवानों का बदला लिया। झड़प में दोनों तरफ के सैनिक नीचे नदी में गिरे और चीन का एक कमांडिंग ऑफिसर सहित कुछ सैनिक भी भारतीय सेना के कब्जे में थे।

https://www.bharatkhabar.com/china-blocking-indian-prime-minister-modis-personal-website-reports-say/
इस चीनी अफसर को तब छोड़ा गया जब चीन ने भआरत के 10 जवानों को रिहा किया। इस खबर के सामने आने के बाद भारतीय जवानों के जज्बे को सब सलाम कर रहे हैं।

Related posts

अतिम शाह ने ममता पर साधा निशाना, बोले- ‘चुनाव के बाद दीदी खुद को अकेला पाएंगी’

Aman Sharma

हार्दिक पटेल नहीं लड़ पाएंगे चुनाव, गुजरात हाईकोर्ट ने सजा पर रोक लगाने से किया इंकार

bharatkhabar

मंत्रिमंडल ने पटना हवाई अड्डे पर नया घरेलू टर्मिनल भवन व संबंधित अवसंरचना निर्माण की मंजूरी दी

mahesh yadav