featured जम्मू - कश्मीर

लद्दाख : बैकफुट पर चीन , भारतीय सेना से की कार्रवाई रोकने की अपील

ladakh लद्दाख : बैकफुट पर चीन , भारतीय सेना से की कार्रवाई रोकने की अपील

15 जून की रात वास्तविक नियंत्रण रेखा एल.ए.सी पर लद्दाख की गलवान घाटी में  हुई भारत-चीन सैनिक की हिंसक झड़प में  मारे गए  दोनों देशो के सैनिकों के बाद चीन ने भारत से सीमा पर कार्यवाही रोकने की अपील करी हैं। चीन की और से उसके कितने सैनिक मारे गए इसकी कोई औपचारिक घोषणा नहीं करी  हैं   चीन के प्रकाशित  ग्लोबल टाइम्स के हवाले से चीन की सेना का यह बयान जारी हुआ है।

#जम्मू कश्मीर से रवि कुमार की रिपोर्ट 

एल.ए.सी पर ताजा घटनाक्रम के बाद एक चीन के  सैन्य प्रवक्ता ने  आज मंगलवार (16 जून) को भारतीय सैनिकों से अपील करते हुए कहा कि वे सीमा पर चीनी सैनिकों के खिलाफ सभी भड़काऊ कार्रवाइयों को तुरंत रोके और बातचीत के माध्यम से विवादों को सुलझाने का प्रयास करे । पी.एल.ए ने कहा, “भारतीय सैनिकों ने एक बार फिर गलवान घाटी क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा को पार किया और जानबूझकर उकसाने वाले हमले किए, जिससे गंभीर संघर्ष हुआ और सैनिक हताहत हुए।”

भारत के मुँह तोड़ जवाब देने के बाद चीन ये सोचने पर मजबूर हो गया हैं की इस  मामले का वार्ता से ही निपटारा किया  जाए  चीन की धोखे बाजी का जवाब भारतीय सेनिको ने बहुत सहस व् वीरता से देते हुए चीन के ५ सैनिक मार दिए जिसके बाद चीन को समझ आ गया हैं की ये पहले वाला भारत नहीं हैं  हालांकि पहले चीन की और से से ये सुनने को मिला की दोनों और से हुई झड़प में चीन के भी ५ सैनिक भारत ने मारे हैं परन्तु अचानक इस मुद्दे पर चुप्पी साधते हुए  कोई बयान जारी नहीं किया।

Related posts

भाजपा के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं सेक्स सीडी कांड में फंसे संदीप कुमार

kumari ashu

रमजानों के बीच पाकिस्तान में हुए बड़े विमान हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख दिया बड़ा बयान..

Mamta Gautam

लखनऊ: महापौर संयुक्ता भाटिया ने कोरोना टीकाकरण कराने आए लोगों का किया उत्साहवर्धन

Shailendra Singh