featured मनोरंजन

सुशांत सिंह की मौत से सदमें में बॉलीवुड, सितारों ने ऐसे किया दुख प्रकट

sushant 5 सुशांत सिंह की मौत से सदमें में बॉलीवुड, सितारों ने ऐसे किया दुख प्रकट

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर इस वक्त हर कोई सदमें में है फिर चाहे वो उनके साथ काम करने वाले बॉलीवुड सितारे हो या उनके फेन, सुशांत की मौत से हर किसी को सदमा पहुंचा है। जो भी सुशांत की मौत की खबर सुन रहा है उसको यकीन नहीं हो रहा है कि सुशांत इस दुनिया में नहीं रहे। सुशांत ने अपने घर में आत्महत्या कर अपनी जान दे दी। हालांकि उनकी आत्महत्या करने की कोई भी वजह सामने नहीं आई है। सुशांत की मौत से बॉलीवुड भी सदमें हैं।

बता दें कि फिल्म सितारों ने सुशांत की मौत पर सोशल मीडिया पर दुख जताया है। सभी इस बात की हैरानी जता रहे हैं कि सुशांत आत्महत्या कैसे कर चुके हैं। अक्षय कुमार का कहना है कि इस खबर से हैरान हूं और बोलने के लिए कुछ नहीं है।

 

ऋितिक रोशन ने भी सुशांत की मौत पर दुख जताया है।

 

 

वहीं करन जौहर ने भी सुशांत की मौत को लेकर ट्विट किया।ॉ

 

संजय दत्त ने भी सुशांत की मौत पर दुख जताया है।

 

https://www.bharatkhabar.com/cricketers-expressed-grief-over-sushant-singhs-death/

वहीं अशोक पंडित ने इस खबर को भयानक खबर बताकर दुख जताया।

 

शक्ति कपूर ने इस बात पर दुख जाताते हुए कहा कि कुछ समझ नहीं आ रहा है कि ये सब क्या हो रहा है। कोरोना और लॉकडाउन में सारा समय दुख प्रकट करते हुए ही बीत रहा है। हमें ऐसे वक्त में मजबूत बनने की जरूरत है। सुशांत का सूसाइड करना ये कहीं से भी सही नहीं है।

 

हर कोई सुनने वाला यही कह रहा कि इस खबर पर यकीन करना मुश्किल है। बता दें कि मामले की जांच चल रही है। कुछ रिपोर्ट्स में सुशांत ‘केदारनाथ’, ‘एम एस धोनी’ और छिछोरे जैसी फिल्मों में दिखाई दे चुके हैं।

सुशांत सुशांत सिंह की मौत से सदमें में बॉलीवुड, सितारों ने ऐसे किया दुख प्रकट

 

उन्होंने टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से घर-घर में पहचान बनाई थी। बता दें कि बीते दिनों उनकी मैनेजर दिशा की मौत हुई है। सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सलियन ने पिछले दिनों (8 जून) मुंबई में एक इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।

 

Related posts

जस्टिस एन.वी. रमना होंगे नए CJI, राष्ट्रपति ने किया नियुक्त, 24 अप्रैल को लेंगे शपथ

Saurabh

बिहार में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 15,853 नए मरीज मिले

pratiyush chaubey

जानिए: क्यों बाबरी मस्जिद के विध्वंस होने पर दिल्ली में फूट-फूटकर रोए थे राष्ट्रपति

Rani Naqvi