featured देश

इन 6 राज्यों में फैला बर्ड फ्लू, केंद्र ने दिल्ली में बनाया कंट्रोल रूम

bird flu इन 6 राज्यों में फैला बर्ड फ्लू, केंद्र ने दिल्ली में बनाया कंट्रोल रूम

देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं. जिससे की लोगों में अब खौफ बढ़ने लगा है. अब तक देश के 6 राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले सामने का चुके हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश और केरल के बाद कहर बरपा रहा है. अब तक इन राज्यों में सैकड़ों पक्षियों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस महामारी के बीच बर्ड फ्लू अब राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, केरल और गुजरात में एक बड़ा खतरा बन रहा है. अब तक इन राज्यों में सैकड़ों पक्षियों की मौत हो चुकी है. इसके बाद से यहां की राज्य सरकारों ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है.

एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर केरल सरकार ने इसे आपदा घोषित किया है. वहीं, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक, झारखंड, बिहार, तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर अलर्ट पर हैं.

इन राज्यों में मिल चुके हैं बर्ड फ्लू के मामले
फिलहाल राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, केरल, हरियाणा, गुजरात और केरल में बर्ड फ्लू के मामले मिल चुके हैं. केंद्र सरकार ने पशुपालन और डेयरी विभाग के साथ मिलकर दिल्ली में कंट्रोल रूम बनाया है. अब 6 राज्यों में पोल्ट्री फार्म और तालाबों के अलावा प्रवासी पक्षियों पर प्रशासन विशेष निगरानी कर रहा है. हरियाणा के पंचकुला में एक लाख से अधिक पोल्ट्री पक्षियों की मौत की खबर है. हिमाचल में बर्ड फ्लू का मामला सामने आने पर उत्तराखंड में भी मुख्य वन्यजीव प्रातिपालक ने अलर्ट जारी कर दिया है. हिमाचल में तो मछली, मुर्गे और अंडों की बिक्री को बैन कर दिया गया है. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में प्रशासन को जो सूचना मिली है उसके मुताबिक, 1700 से अधिक विदेशी पक्षियों की मौत हुई है. बर्ड फ्लू के कारण बिहार, झारखंड, उत्तराखंड और कर्नाटक में भी काफी सावधानी बरती जा रही है. केरल ने तो इसे राजकीय आपदा तक घोषित कर दिया है. ये भी कहा जा रहा है कि एवियन इंफ्लूएंजा वायरस से होने वाली ये बीमारी सिर्फ पक्षी ही नहीं बल्कि इंसानों के लिए भी घातक है.

Related posts

कोरोना पर लगाम लगाने के लिए योगी सरकार ने तैयार किया प्लान, जानिए क्या है योजना

Shailendra Singh

पीएम मोदी के दौरे से पहले इजरायल के अखबार ने कहा, ‘जागो दुनिया के सबसे अहम पीएम आ रहे हैं’

Pradeep sharma

पीडीपी स्थापना दिवस के कार्यक्रम पर नहीं पहुंचे पार्टी के 10 विधायक

Ankit Tripathi