featured बिहार राज्य

बिहार विधानसभा में बजट पेश होने से पहले मनोज बैठा को लेकर हंगामा

Bihar Assembly

पटना। बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी बजट पेश करेंगे। इससे पहले विधानसभा में हंगामा और नारेबाजी की गई। आरजेडी और कांग्रेस के विधायक विधानसभा के गेट पर जमा हो गए और विधायक मनोज बैठा की गिरफ्तारी की मांग की। विपक्ष ने विधानसभा के अंदर भी मनोज बैठा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। आरजेडी और कांग्रेस के विधायकों ने वेल में आकर नारेबाजी की। हंगामा बंद न होता देख विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

Bihar Assembly
Bihar Assembly

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी मनोज बैठा को बचा रही है। जिसने 9 बच्चों की जान ले ली, उसके खिलाफ कार्रवाई में इतनी देरी क्यों हो रही है। इस संबंध में बीजेपी नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि मनोज बैठा को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है। वह भाग कर कहां जाएगा।

Related posts

मेहुल चौकसी ने लिखा अपने कर्मचारियों को पत्र, बोले -सच एक दिन सबके सामने होगा

Rani Naqvi

आने वाले 3 से 4 दिनों में होगी भारी बारिश, राज्य के इन जिलों में अलर्ट जारी  

Rahul

2 फरवरी 2022 का राशिफल: वाणी पर संयम रखने से बनेंगे सभी काम, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar