featured देश बिज़नेस

एटीएस ने फर्जी बैंक मैनेजर को वाराणसी से गिरफ्तार किया

ats

लखनऊ। भारतीय स्टेट बैंक का मैनेजर बताकर लोगों से ठगी करने वाले शातिर अपराधी को उत्तर प्रदेश की आतंक निरोधक दस्ता (एटीएस) ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गये व्यक्ति को गिरफ्तार कर एटीएस अन्य मामले को लेकर पूछताछ कर रही है। आईजी एटीएस असीम अरुण ने मंगलवार को घटना का खुलासा किया है। बताया कि उन्हें जानकारी हुई कि वाराणसी जिला कारागार के पास रहने वाले रविशंकर राय के मकान में एक व्यक्ति किराये पर रहता है। जो अपने आपने आप को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) बैंक का मैनेजर बताता है। उसकी गतिविधियां संदिग्ध है। मामले को गंभीरता से लेकर सोमवार की देर रात्रि वाराणसी पुलिस के सहयोग से छापा मारकर व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

ats
ats

बता दें कि पूछताछ पर उसने अपना नाम बिहार के समस्तीपुर इमादपुर निवासी कामरान रजा बताया है। घर से मिले दस्तावेज में इसी नाम से यह हवाई जहाज के टिकट बुक करता था। होटल में रुकता था। किसी भी बैंक में काम नहीं करता था। लोगों को धोखा देने व ठगी करने के लिए उसने अपना नाम अविनाश सिंह और खुद को एसबीआई बैंक का मैनेजर बताता था। जांच में इस आरोपी की कई लड़कियों से सम्बन्ध होने की बात भी आयी है। पहली पूछताछ में अभी तक यह पता चला है कि आरोपी खुद को बैंक मैनेजर बताकर लोगों से ठगी करता है। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जायेगा।

Related posts

सरकार ने देश में रोजगार का जायजा लेने के लिए बनाई 4 सर्वे की योजना, मार्च से होगा शुरू

Aman Sharma

सलमान खान को कितना जानते हैं आप? ‘भाईजान’ के जन्मदिन पर पढ़ें उनके बारे में ये रोचक बातें

Shagun Kochhar

सचिन पायलट का आरोप: लोगों को गुमराह कर रही भाजपा

bharatkhabar