featured यूपी

मेरठ मेडिकल कॉलेज में बुधवार को कोरोना से एक और महिला की मौत, मरने वालों की संख्या 29 हुई

meerut corona मेरठ मेडिकल कॉलेज में बुधवार को कोरोना से एक और महिला की मौत, मरने वालों की संख्या 29 हुई

देश में कोरोना वायरस का कहर हर तरफ तबाही मचाए हुए है। इसका असर सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली में है। यूपी के मेरठ में इसका ज्यादा असर है।

मेरठ। देश में कोरोना वायरस का कहर हर तरफ तबाही मचाए हुए है। इसका असर सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली में है। यूपी के मेरठ में इसका ज्यादा असर है। मेरठ मेडिकल कॉलेज में बुधवार को कोरोना से एक और महिला की मौत हो गई। अब तक जिले में 29 लोगों की जान जा चुकी है। बताया जा रहा है कि मरने वाली मरीज महिला है। यह वायरस अबतक मेरठ जिले में 5 महिलाओं की जान ले चुका है।

जानकारी के मुताबिक महिला धर्मवती (60 वर्ष) ब्रह्मपुरी की रहने वाली थीं। वह 31 मई से अस्पताल में भर्ती थीं। मंगलवार को ही उन्हें कोरोना की पुष्टि हुई थी। बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई। मेडिकल के कोविड-19 अस्पताल के प्रभारी डॉ. टीवीएस आर्य ने पुष्टि की है। इससे पहले मंगलवार रात भी एक 42 साल की महिला की कोरोना से मौत हुई थी। यह भी ब्रह्मपुरी की रहने वाली थीं।

https://www.bharatkhabar.com/sc-denies-hearing-on-india-vs-india-petition/

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को जिले में 15 मरीजों को कोरोना की पुष्टि हुई है। अब मेरठ में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 258 हो गया है। जबकि 29 लोग दम तोड़ चुके हैं। 105 मरीज अभी अस्पताल में भर्ती हैं। बाकी को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

Related posts

कश्मीर में लगे आतंकियों की तस्वीरों के साथ ईद मुबारक के पोस्टर

Pradeep sharma

सिंधु के परिवार और दोस्तों में खुशी की लहर

bharatkhabar

‘वैदेही’ सिंगापुर में आयोजित नृत्य कलांजलि में बिखेरेंगी भरतनाट्यम के रंग

Saurabh