featured Breaking News देश

किसान आंदोलन का 18वां दिन, आज दिल्ली जाने वाले सभी रास्ते बंद, कल होगा अनशन!

farmer किसान आंदोलन का 18वां दिन, आज दिल्ली जाने वाले सभी रास्ते बंद, कल होगा अनशन!

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन आज 18 दिन में प्रवेश कर चुका है. 17 दिनों से प्रदर्शन कर रहे किसान दिन-ब-दिन अपना आंदोलन तेज करने में जुटे हैं. बीते दिन किसानों की ओर से हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश के दर्जनभर टोल प्लाजा को किसानों ने फ्री की और हजारों वाहनों को फ्री में टोल पार करवाया.

आज की रणनीति
कल टोल प्लाजा कब्जे में करने के बाद आज किसानों ने अपने विरोध जताने के लिये अलग रणनीति बनाई है. आज किसानों ने दिल्ली जाने वाले सभी हाइवे और सड़क जाम करने की तैयारी की है.

14 दिसंबर को अनशन
इसी के साथ ही किसानों की तरफ से सरकार पर दबाव बनाने के लिये आगे की रणनीति भी बना ली गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, 14 दिसंबर को किसान कुंडली बॉर्डर पर अनशन के लिये बैठेंगे. 14 दिसंबर के इस अनशन के लिये पंजाब के हर गांव से युवकों को कुंडली बॉर्डर पहुंचने के लिये अपील की गई है.

19 दिसंबर को आमरण अनशन
जानकारी के मुताबिक, अगर फिर भी कोई हल नहीं निकलता है और सरकार किसानों की मांगों को नहीं मानती है तो 19 दिसंबर से किसान आमरण अनशन करने की घोषणा करेंगे.

Related posts

सिनेमा हॉल में तीन छात्रों पर राष्ट्रगान का अपमान करने का लगा आरोप

Rani Naqvi

श्रमिकों, कामगारों के लिए कोरोना आपदा में भी सबसे महफूज ठिकाना बना यूपी

Rani Naqvi

ऑक्सीजन की नहीं होगी कमी, यह व्यवस्था लागू करने वाला पहला राज्य बना यूपी

sushil kumar