featured यूपी

ना कोई सुलह, ना कोई समझौताः रामगोपाल

mulayam akhlish ना कोई सुलह, ना कोई समझौताः रामगोपाल

लखनऊ। सोमवार को दिल्ली में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात करने के बाद वापस लखनऊ लौटे मुलायम सिंह यादव से मुलाकात करने के लिए अखिलेश यादव उनके आवास पहुंचे। शिवपाल, अखिलेश और मुलायम के बीच चली ढ़ाई घंटे की बैठक अखिलेश घर से बाहर आ गए हैं और मुलायम के साथ शिवपाल बैठक कर रहे हैं। मुलायम और अखिलेश की चल रही बैठक के बीच खबरें आ रही है कि अखिलेश यादव सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद छोड़ सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि दोनो नेताओं की सुलह हो गई है। अखिलेश ने कहा कि वो नेताजी के साथ मिलकर टिकट का बंटवारा करेंगे।

नहीं होगा समझौता

सपा में मचे घमासान और बैठक के बाद सपा नेता रामगोपाल यादव ने साफ किय़ा कि पार्टी में अब ना तो कोई सुलह होगी और ना ही कोई नेता समझौता करेगा। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में सपा अखिलेश यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी।

आजम खान लखनऊ लौटे

सपा में सुलह कराने के लिए रण में उतरे लखनऊ से दिल्ली मुलायम सिंह यादव से मुलाकात करने पहुंचे वापस खाली हाथ लखनऊ के लिए रवाना हो गए है।

mulayam akhlish ना कोई सुलह, ना कोई समझौताः रामगोपाल

अखिलेश खेमे ने की चुनाव आयोग से मुलाकात

सपा संग्राम में सोमवार को चुनाव आयोग के सामने अपना पक्ष रख चुके मुलायम सिंह यादव के बाद मंगलवार को अखिलेश की तरह से प्रो.रामगोपाल यादव चुनाव आयोग के सामने अखिलेश का पक्ष रखा। चुनाव आयोग के सामने अखिलेश का पक्ष रखने के लिए रामगोपाल के साथ नरेश अग्रवाल भी मौजूद रहे।

चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात करने के बाद रामगोपाल यादव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि असली सपा पार्टी वही है जहां पर अखिलेश यादव हैं। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश के 99फीसदी विधायक अखिलेश के पक्ष में है।

Related posts

मस्ती मूड में पटाखा गर्ल संग दिखे सुनील ग्रोवर, देखें तस्वीरें

mohini kushwaha

6 साल बाद शहला मसूद को मिला इंसाफ, 4 आरोपियों को आजीवन उम्रकैद

shipra saxena

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जीता फैंस का दिल, नहीं लेगें मेंटर की फीस

Kalpana Chauhan