featured Breaking News देश राज्य

AAP राष्ट्रीय परिषद बैठक में पहुंचे कुमार विश्वास, हो सकता है हंगामा

AAP AAP राष्ट्रीय परिषद बैठक में पहुंचे कुमार विश्वास, हो सकता है हंगामा

बुधवार को आम आदमी पार्टी की 6वीं राष्ट्रीय परिषद बैठक होने वाली है। यह साल में एक बार होती है। इस बार इसका बैठक का आयोजन दिल्ली के अलीपुरा में किया जा रहा है। इस बैठक में आम आदमी पार्टी के नेता हिस्सा ले रहे हैं। कई सारे नेताओं के बीच इन दिनों सुर्खियां बटोर रहे आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता कुमार विश्वास भी बैठक में हिस्सा लेने पहुंच गए हैं।

AAP AAP राष्ट्रीय परिषद बैठक में पहुंचे कुमार विश्वास, हो सकता है हंगामा

सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस बैठक में 300 सदस्य हिस्सा लेने वाले हैं। लेकिन जानकारी है कि इस बैठक में 150 लोगों को आमंत्रण दिया गया है। हालांकि देखने वाली बात यह है कि आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान का पार्टी से निलंबन अब रद्द कर दिया गया। अमानतुल्ला खान का निलंबन वापिस होने के बाद कुमार विश्वास अपनी नाराजगी पहले ही जाहिर कर चुके हैं। ऐसे माना जा रहा है कि बैठक में काफी हंगामा भी हो सकता है। आपको बता दें कि पार्टी संविधान के अनुसार राष्ट्रीय परिषद ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी को चुनती है। जिसके बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी ऑलिटिकल अफेयर का चुनाव करती है। ऐसे में गुरुवार को होने वाली बैठक काफी मायनों में अहम बताई जा रही है।

Related posts

8 अक्टूबर से शुरू होगी एमटीबी हिमालयन साइकिल रेस, 22 शहरों से करीब 100 बाइकर्स लेंगे हिस्सा

Rani Naqvi

बाल कलाकार के रूप में तमिल फिल्म से रखा था फिल्मी दुनिया में कदम

Vijay Shrer

किसान आंदोलन: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरु, अदालत पर हैं सभी की निगाहें

Aman Sharma