featured देश

पेंशन के पैसे न मिलने पर 100 साल की मां को चारपाई पर घसीट कर बैंक ले गई महिला

audisha पेंशन के पैसे न मिलने पर 100 साल की मां को चारपाई पर घसीट कर बैंक ले गई महिला

कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के कारण नई-नई दर्द भरी कहानियां सामने आ रही है।

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के कारण नई-नई दर्द भरी कहानियां सामने आ रही है। हाल ही में ओडिशा में एक दिल दहला देने वाली कहानी सामने आई है। जिसमें एक महिला अपनी 100 साल की मां को चारपाई पर डाल कर घसीट कर बैंक पेंशन निकालने के लिए ले गई।  उसने उस वक्त उठाया जब मां की पेंशन घर तक नहीं पहुंची और न ही से कहीं से कोई मदद मिली। इस की तस्वीर सोशल मीडिया पर आने के बाद लोगों ने नाराजगी जाहिर की है।

बता दें कि घटना भुवनेश्वर से 433 किलोमीटर दूर नुआपाड़ा जिले की है। यहां पर एक महिला को अपनी मां के खाते से पेंशन निकालने के लिए उसे चारपाई पर डालकर घसीटते हुए बैंक लेकर जाना पड़ा। बैंक पर आरोप है कि बैंक ने बिना खाताधारक के पेंशन की रकम देने से मना कर दिया। जिसके चलते उस महिला को ये कदम उठाना पड़ा।

उसके बाद ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर आने के बाद लोगों ने इस पर काफी नाराजगी जाहिर की और महिला के लिए मदद की भी मांग की। इस मामले मे नुआपाड़ा भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजू ढोलकिया ने राज्य की बीजू जनता दल वाली नवीन पटनायक की सरकार को इस पर एक्शन लेने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हमें इस वीडियो से घटना की जानकारी मिली है। जिस में महिला को चारपाई पर घसीटकर बैंक ले जाया जा रहा है। मैं सरकार से इम मामले में महिला की मदद के लिए आग्रह करता हूं कि सरकार इस पर एक्शन ले।

https://www.bharatkhabar.com/uttarakhand-cm-aims-to-screen-every-person-in-the-state/

बता दें कि ओडिशा फिलहाल कोरोनावायरस से बुरी तरह जूझ रहा है. यहां पर 15 जून, 2020 तक 3.909 केस हैं- जिसमें से 1,190 एक्टिव मामले हं, वहीं 11 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले महीने के आखिर में आए चक्रवात अम्फान की वजह से भी यहां कई इलाकों में भारी नुकसान पहुंचा है.

Related posts

जल्द होने वाला है मोहन भागवत का राजस्थान दौरा, कुछ इस तरह डालेगा चुनाव पर असर

mohini kushwaha

हफ्तेभर में आप्रवासी भारतीयों के मताधिकार पर फैसला करे केंद्र सरकार

Srishti vishwakarma

घर से ही काम कर रहे हैं सीएम कहा, जनहित के काम नहीं रूकें

Saurabh