featured देश

तीन बार बिकी ये ढाई महीने की मासूम, आखिरी कीमत लगी 1 लाख रूपये

delhi तीन बार बिकी ये ढाई महीने की मासूम, आखिरी कीमत लगी 1 लाख रूपये

दिल्ली 15 अगस्त को जश्न-ए-आजादी मनाने के लिए तैयार है लेकिन उससे पहले दिल्ली में शर्मसार और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।

नई दिल्ली। दिल्ली 15 अगस्त को जश्न-ए-आजादी मनाने के लिए तैयार है लेकिन उससे पहले दिल्ली में शर्मसार और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। ये मामला ऐसे वक्त में सामने आया है जब एक तरफ तो देश में जश्न-ए-आजादी की धूम है और दूसरी तरफ गुंजवन और जाह्नवी के चर्चे हो रहे हैं। बता दें कि गुंजन देश की वो जांबाज बेटी थी जिसने कारगिल की जंग में हिस्सा लिया था और जाह्नवी ने गुंजन के किरदार को बखूबी फिल्मी पर्दे पर उतारा जिसके बाद जाह्नवी के इस किरदार को लेकर खूब चर्चा हो रही है। इन दोनों बेटियों को उनके पिता ने ऐसी परवरिश दी तो वहीं दिल्ली में एक पिता ने अपनी मासूम बच्ची को 60 हजार में बेच दिया।

बता दें कि परिवार में पहले दो बेटियां होने के कारण पिता ने तीसरी बेटी को बेचने का फैसला लिया। पिता तीसरी बेटी से खूश नहीं था इसलिए उनसे जाफराबाद में बच्ची को 60 हजार में बेच दिया। हालांकि कुछ दिनों बाद जब पिता की मोहब्बत जागी और उसे अपने किए पर शर्म आई तो वो सीधे महिला आयोग पहुंचा और इसके बाद बच्ची की तलाश का अभियान शुरू हुआ। पुलिस का कहना है कि मां अमनदीप और पिता गुरदीप ने जाफराबाद में अपनी बच्ची को मनीषा नाम की एक महिला के हाथों 60 हजार में बेचा था।

https://www.bharatkhabar.com/nia-conducting-fresh-raids-in-uri-of-baramulla/

वहीं जब गुरमीत के बताए हुए पते पर मनीषा से मिलने पहुंची तो वहां पुलिस को बच्ची तो नहीं मिली लेकिन मनीषा ने बताया कि  उसने बच्ची को मादीपुर में दीपा और मंजू नाम की दो  महिलाओं को बेच दिया है। मनीषा ने पुलिस को ये जानकारी फोन पर दी थी। जब पुलिस मादीपुर में बताए गए पते पह पहुंची तो वहां भी पुलिस को बच्ची तो नहीं मिली लेकिन इंदु नाम की एक महिला जरूर मिली। इंदु ने बताया कि मनीषा ने उसके पास बच्ची  को छोड़ा था लेकिन अब वो बच्ची के सीथ शकूरपुर में हैं। जब पुलसि ने मनीषा तो शकूरपुर से पकड़ा तो उसने बताया कि उसने बच्ची को संजय नाम के एक कारोबारी को 1 लाख में बेच दिया है।

चौथी जगह मिली बच्ची

वहीं पता चला कि संजय के कोई औलाद नहीं है और वो चावड़ी बाजार में रहता है। पूरी रात पुलिस के मेहनत करने के बाद गुरूवार की सुबह को पुलिस संजय के पास पहुंची और बच्ची को वहां से बरामद किया। वहीं पुलिस  ने मानव तस्करी के आरोप में पिता अमनप्रीत, इंदु, मंजू, मनीषा और बच्ची को खरीदने वाले संजय को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बच्ची के पुनर्वास का कार्य शुरू कर दिया है। जब बच्ची के पिता से इस बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि मनीषा ने उससे बच्ची को 40 हजार में खरीदकर उसे पालने पोसने की बात कही थी।

Related posts

उत्तराखंडः इतिहास रचेगा इन्वेस्टर समिट-निदेशक उद्योग

mahesh yadav

हिमाचल में बस नदी में गिरने से 10 लोगों की मौत

Anuradha Singh

कोविंद के साथ राष्ट्रपति भवन में शिफ्ट हो सकते है लिली, कालू, किशमिश और कट्टी

Srishti vishwakarma