बिहार

बिहार में पुल से गिरी बस 14 लोगों की मौत-कई घायल

8f22421e aa00 4949 8443 9d16cf1aa250 बिहार में पुल से गिरी बस 14 लोगों की मौत-कई घायल

नई दिल्ली। बिहार के सीतामढ़ी में कल शाम यात्रियो से भरी बस पुल से नीचे गिर गई जिसमें तकरीबन 14लोगों की मौके पर ही मौंत हो गई और करीब 38 लोग जख्मी हो गए।
सीतामढ़ी में शनिवार शाम छह बजे यात्रियों से भरी बस सामने से आ रहे ट्रक से बचने के प्रयास में पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 25 फुट नीचे जा गिरी। इसमें 14 लोगों की मौत हो गई। करीब 38 लोग जख्मी हो गए। घटना के दूसरे दिन भी कई घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। हादसा रुन्नीसैदपुर के भनसपट्टी लाइन होटल के पास एनएच -77 मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी पर हुआ।

8f22421e aa00 4949 8443 9d16cf1aa250 बिहार में पुल से गिरी बस 14 लोगों की मौत-कई घायल

इस पूरी घटना पर कई नेताओं की ओर से शोक जताया गया हैं जिसमें राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक, मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी सहित कई नेता शामिल हैं।
इस पूरी घटना के बाद घायलों को स्थानीय पीएचसी में इलाज के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। आपको बता दे कि इस घटना में मर्तकों की बढ़ सकती हैं।
इस हादसे मं पीड़ित चालक एवं अन्य कर्मियों को निकाल लिया हैं बस मुजफ्फरपुर से औराई की ओर जा रही थी। बस पर करीब 60 लोग सवार थे।
हालाकिं राहत और बचाव कार्य अब भी जारी हैं।

Related posts

खुलासा: इस्तीफा देने से पहले नीतीश ने लालू से की थी बात, मांगी थी माफी- सूत्र

Pradeep sharma

बिहार: शीतलहर की चपेट में पूरा प्रदेश, ठिठुरन के कराण 10 लोगों की मौत

Breaking News

जब परेड के दौरान बेहोश होकर गिर पड़ा जवान

kumari ashu