featured दुनिया

कोरोना नाम की आफत देने वाले वुहान शहर के तार, बोस्टन विश्वविद्यालय से जुड़े

fbi कोरोना नाम की आफत देने वाले वुहान शहर के तार, बोस्टन विश्वविद्यालय से जुड़े

पूरी दुनिया को कोरोना नाम की महामारी देने वाले चीन के वुहान शहर को लेकर देश विदेश में चर्चा है। अमेरिका तो पहले ही खुलकर कह चुका है कि, चीन ने जानबूझकर कोरोना का जैविक हथियार तैयार किया है। और डब्लूएचओ तो इसकी जांच के आदेश भी दे चुका है। इस बीच अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई ने बड़ा खुलासा कर दिया है।एफबीआई ने बोस्टन विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया, जो वुहान में चीनी विश्वविद्यालय और अनुसंधान प्रयोगशाला से जुड़ा हुआ है। और चीन की तरफ से इस प्रोफेसर को मोटी रकम भी दी जाती है।

bosten 1 कोरोना नाम की आफत देने वाले वुहान शहर के तार, बोस्टन विश्वविद्यालय से जुड़े

अब यह स्पष्ट है कि कोरोना वायरस एक जैव हमला है जो चीन द्वारा योजनाबद्ध तरीके से संचालित किया गया है। तो वहीं मामले को बढ़ता देख एक चीनी विशेषज्ञ ने सभी को आश्वासन दिया कि गर्म पानी से भाप का साँस लेना कोरोना वायरस को 100 प्रतिशत मार देता है। भले ही वायरस नाक, गले या फेफड़ों में प्रवेश कर गया हो। कोरोना वायरस गर्म पानी की भाप के सामने नहीं टिक पाता है।

https://www.bharatkhabar.com/do-you-know-tiktok-already-banned-in-china/
लेकिन जिस तरह से एफबीआई ने बोस्टन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर को गिरफ्तार किया है। उससे कोरोना वायरस को लेकर कोई बड़ी जानकारी मिल सकती है। फिलहाल अमेरिका की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

नेपाल के विदेश मंत्री आज से भारत दौरे पर

Anuradha Singh

एक बार फिर इंसानियत हुई शर्मसार: मां के सामने बेटी को बनाया हवस का शिकार

rituraj

मेरठ: हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर वकीलों ने किया चक्का जाम

bharatkhabar