featured देश यूपी राज्य

बेगम की याद में मिनी ताजमहल बनाने वाले फैजुल हसन की सड़क दुर्घटना में मौत

ुपुिप्ि बेगम की याद में मिनी ताजमहल बनाने वाले फैजुल हसन की सड़क दुर्घटना में मौत

नई दिल्ली : मुगल बादशाह शाहजहां अपनी बेगम की याद में ताज महल खड़ा करने वाले अकेले नहीं हैं। अपनी मरहूम बेगम की याद और अपनी मोहब्बत को अमर करने की ख्वाहिश में मिनी ताजमहल का निर्माण करा रहे बुलंदशहर के निवासी फैजुल हसन कादरी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

ुपुिप्ि बेगम की याद में मिनी ताजमहल बनाने वाले फैजुल हसन की सड़क दुर्घटना में मौत

सपा सरकार ने किया था सम्मानित  

मिनी ताजमहल का निर्माण कराने और क्षेत्र के लिए राजकीय बालिका इंटर कालेज की सौगात दिलाने से चर्चा में आए कादरी को तत्कालीन सपा सरकार ने सम्मानित भी किया था। उनके निधन से क्षेत्र में शोक है। आज उन्हे इसी निर्माणाधीन ताजमहल के अंदर उन्हें बेगम की कब्र के पास दफनाया जाएगा।

फैजुल हसन कादरी (87) गुरुवार देर रात अपने घर के बाहर खड़े थे। इसी दौरान एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां से गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। शुक्रवार को अलीगढ़ मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

ऐसे आए थे चर्चा में

पोस्टमास्टर पद से सेवानिवृत फैजुल हसन कादरी की पत्नी तजम्मुली का वर्ष 2011 में निधन हुआ था। बेगम की याद में उन्होंने उसी साल कसेर कलां में मिनी ताजमहल का निर्माण शुरू कराया। इमारत के निर्माण में क्षेत्र के लोगों ने आर्थिक मदद देनी चाही, लेकिन कहा कि वह इस इमारत के जरिए अपनी बेगम की यादों को संजो रहे हैं, लिहाजा किसी से कोई मदद नहीं लेंगे।

उन्होंने क्षेत्र की बेटियों के लिए इंटर कालेज बनवाने की भी पहल की। सपा सरकार ने उनके प्रयास का स्वागत करते हुए गांव को राजकीय बालिका इंटर कालेज की सौगात दी। मिनी ताजमहल के निर्माण के लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया। उनके द्वारा दान दी गई छह बीघा भूमि में कालेज की बिल्डिंग बनकर तैयार है, लेकिन स्टाफ के अभाव में अभी विद्यालय शुरू नहीं हो सका है।

पहले ही बनवा ली थी कब्र

मिनी ताजमहल के भीतर फैजुल हसन कादरी की बेगम तजम्मुली की कब्र है। फैजुल हसन ने तजम्मुली के इंतकाल के वक्त ही परिजनों से कह दिया था कि उन्हें भी बेगम की कब्र के निकट ही दफनाया जाए। उन्होंने उसी समय अपनी कब्र भी बनवा ली थी। परिजनों ने बताया कि शनिवार को इसी कब्र में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

नहीं है कोई संतान

फैजुल हसन कादरी के कोई संतान नहीं है। उन्होंने अपने भाई के बेटे को अपने पास रखा हुआ है। बताया जाता है कि उन्होंने अपनी पत्नी से उनकी याद में ताजमहल बनवाने का वादा किया था।

Related posts

Gujarat Assembly Election 2022 Live: गृह मंत्री अमित शाह ने डाला वोट, पत्नी और बेटे रहे साथ

Rahul

बलात्कार व पॉक्सो एक्ट में भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर को अदालत ने पाया दोषी

Trinath Mishra

कपड़े और जूते का शौक रखने वालें लोगों को ये ख़बर दे सकती है झटका, जानें जीएसटी काउंसिल का फैसला

Kalpana Chauhan