Breaking News featured देश यूपी

घर में सो रही फौजी की पत्नी को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

WhatsApp Image 2021 01 29 at 4.35.48 PM घर में सो रही फौजी की पत्नी को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

मिर्जापुर। यूपी में आपराधिक घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है। आए दिन हत्याओं और दुराचार की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। ऐसा लगता है कि अपराधियों में से पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है। क्योंकि घटना को अंजाम देने से पहले आरोपी एक बार भी नहीं सोचते है कि बाद में उनका क्या होगा। इसी बीच एक दिल दहलाने वाली घटना यूपी के मिर्जापुर से आ रही है, जहां गुरुवार देर रात सोते समय आर्मी जवान की पत्नी की हत्या धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गला काटकर कर दी हत्या-

बता दें कि आए दिन अपराधों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी बीच मिर्जापुर में भी ऐसाी घटना देखने को मिली है, जहां महिला की सोते समय धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। घटना शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सारीपुर गांव की। जहां पर गुरुवार देर रात घर में सो रही महिला सितारा देवी की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी गई। हत्या के समय घर में महिला के पति कमलेश सोनकर जो कि गोरखा रेजिमेंट वाराणसी में क्लर्क के पद पर तैनात हैं, वह भी दो महीने की छुट्टी पर घर आए थे। पत्नी के साथ ही घर पर मौजूद थे। इसके साथ ही परिजनों ने बताया कि लड़की ने अपनी मां को आवाज दे कर दरवाजा खुलवाने की भी कोशिश की, मगर कामयाबी नहीं मिली।

मामले की जांच में जुटी पुलिस-

मिली जानकारी के अनुसार महिला की ससुराल धौकलगंज थाना कपसेठी वाराणसी में था। मगर वह अपने मायके में ही कमरा किराए पर लेकर रहती थी, जहां अज्ञात हत्यारों ने महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस द्वारा मृतक महिला के पति कमलेश से भी पुछताछ की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Related posts

यूपी सरकार की मंत्री कमलरानी का कोरोना से निधन

Ravi Kumar

तुर्की के इस्लामिक टीवी प्रचारक को हुई 1075 साल की सजा, जानें क्या है पूरा मामला

Aman Sharma

Festival In February: फरवरी में कौन-कौन से पड़ रहे हैं त्योहार, देखें लिस्ट

Rahul