featured देश भारत खबर विशेष

रोलैक्ट एक्ट का विरोध करने पर इस रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार हुए थे राष्ट्रपिता

2 रोलैक्ट एक्ट का विरोध करने पर इस रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार हुए थे राष्ट्रपिता

हरियाणा के पलवल में रोलैक्ट एक्ट का विरोध करने पर पलवल के रेलवे स्टेशन पर 10 अप्रैल 1919 को राष्ट्ररपिता महात्मा गांधी जी को गिरफ्तार किया गया था। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जंयति के अवसर पर पलवल स्थित महात्मा गांधी सामुदायिक केंद्र एंव पंचायत भवन में गांधी जी की प्रमिता पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्घा सुमन अर्पित किए गए इसके उपरांत गांधी आश्रम में हवन यज्ञ एवं प्रार्थना सभा आयोजित कर गांधी जी को याद किया गया।

बता दें कि वैश्य अग्रवाल सभा के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रथम गिरफ्तारी 10 अप्रैल 1919 को पलवल रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हुई जब गांधी जी रौलट एक्ट के खिलाफ होने वाले सम्मेलन में जलियां वाला बाग अमृतसर जा रहे थे।

gandhiji s 144375445388 650x425 100215082104 रोलैक्ट एक्ट का विरोध करने पर इस रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार हुए थे राष्ट्रपिता

वहीं अंग्रेजों ने गांधी जी की लोकप्रियता को देखते हुए पलवल रेलवे स्टेशन पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गांधी जी यह पहली राजनैतिक गिरफ्तारी थी। गांधी जी की स्मृति में नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने गांधी आश्रम की आधारशिला रखी। गांधी सेवा आश्रम ट्रस्ट द्वारा आश्रम की देखभाल की जाती है। गांधी संग्राहलय में गांधी की की यादों से जुड़े हुए दुलर्भ चित्र यहां पर लगाए गए है,जिन्हें पर्यटक देखने के लिए आते है। पलवल जिले से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की यादें जुड़ी हुई है। पलवल के रेलवे स्टेशन पर गांधी जी की गिरफ्तारी हुई थी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने पलवल जिले में गांधी आश्रम की आधारशिला रखी। पलवल जिले के व्यापारियों ने नेताजी के स्वागत में कपड़ों के थान बिछा दिए थे। पलवल के पंचायत भवन में गांधी जी की प्रतिमा लगाई गई है। गांधी जी की जयंति के अवसर उन्हें श्रद्घा सुमन अर्पित किए जाते है।

navbharat times रोलैक्ट एक्ट का विरोध करने पर इस रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार हुए थे राष्ट्रपिता

साथ ही स्थानीय निवासी अनूप पाराशर ने बताया कि गांधी जी अहिंसा के पुजारी थे। उन्होंने लोगों सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। देश की आजादी में गांधी जी का अहम योगदान है। हमें उनके जीवन से प्ररेणा लेनी चाहिए।

Related posts

स्थानीय नागरिक को जीप के आगे बांधने वाले सेना अधिकारी को क्लीन चिट

piyush shukla

टीकाकरण का महाअभियान शुरु: आप तक कैसे पहुंचेगा कोरोना को टीका, जानें पूरी प्रक्रिया

Aman Sharma

किसान आंदोलन: विज्ञाान भवन में किसान संगठन और सरकार के बीच 10वें दौर की वार्ता जारी

Aman Sharma