featured यूपी

बैंक के कर्ज में डूबे पिता का खौफनाक कदम, चार बच्‍चों संग खाया जहर

बैंक के कर्ज में डूबे पिता का खौफनाक कदम, चार बच्‍चों संग खाया जहर

मिर्जापुर: उत्‍तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक पिता ने अपने चार बच्‍चों के साथ जहर खा लिया। इस घटना में पिता और उसके दो बच्‍चों की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, दो बच्‍चों को गंभीर हालत में वाराणसी रेफर किया गया।

जानकारी के मुताबिक, थाना चुनार में कांशीराम आवास में रहने वाले राजेश ने मंगलवार दोपहर अपने चार बच्चों को खाने के लिए बुलाया। इस दौरान जहर मिले खाने को राजेश ने बच्चों के साथ खुद भी खा लिया। घटना के समय राजेश की पत्नी गीता अपने काम पर गयी थी। जहर के असर से बच्चे उल्टी करने लगे और उनकी हालत देख पड़ोसी उन्हें लेकर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत देखते हुए मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया।

बैंक के कर्ज के कारण होती थी कलह

मंडलीय अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने पिता राजेश 30, धीरज 5 और सुमन 6 वर्ष को मृत घोषित कर दिया, जबकि विजय 8 एवं साधना 9 को वाराणसी रेफर कर दिया गया। पेशे से राजगीर राजेश की पत्नी गीता से कल उसका विवाद भी हुआ था। घर में कलह का कारण बैंक से लिया गया कर्ज है, जिसकी देनदारी राजेश के ऊपर थी।

गीता का कहना है कि, राजेश अक्सर उसके साथ शराब पीकर मारपीट करता था और इसका वजह भी लिया गया कर्ज ही था। पति सहित दो बेटों को गवां चुकी गीता को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि बात इतनी बिगड़ जाएगी। वहीं, घटना की सूचना पर मंडलीय अस्पताल पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने कहा कि, पिता सहित उसके दो बच्चों की मौत हुई है, जबकि दो की हालत काफी गंभीर है। इन बच्‍चों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है।

Related posts

Pulwama विस्फोट का आरोपी मुदस्सिर अहम खान मुठभेड़ में ढेर

bharatkhabar

Uttarakhand Bus Accident: पौड़ी गढ़वाल जिले में बड़ा सड़क हादसा, 25 लोगों की मौत

Rahul

सीएम योगी ने आज की टीम – 11 के साथ बैठक, श्रमिकों को लेकर इस योजना पर की चर्चा

Rani Naqvi